नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। दरअसल कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर निकली है। खास बात तो यह है कि इन पदों के लिए किसी भी तरह की परीक्षा नहीं होगी। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर निकली वैकेंसी
जारी किए नोटिफ्केशन के मुताबिक यह भर्तियां कुल 14 पदों पर निकली है। जिसमें सात पद सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल के हैं। तो वहीं 7 पद जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल के हैं। इन पदों में से पांच सीटें ओबीसी और दो एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं जनरल कैटेगरी के अभ्यार्थियों के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास बीई या बीटेक सिविल की डिग्री होना जरूरी है। वहीं सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट पद पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही टेक्निकल असिस्टेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष रखी गई है।
इस तरह होगा अभ्यार्थियों का चयन
इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए होगा। जिसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए इंटरव्यू 20 से 22 सितंबर सुबह 9:30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा। वहीं जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के लिए इंटरव्यू 3 से 25 सितंबर तक सुबह 9:30 से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।