/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Railway-Promotional-Exam-Scam.webp)
हाइलाइट्स
पश्चिम मध्य रेलवे जोन में पदोन्नति परीक्षाओं पर लगी रोक
मंडल में 254 पदों की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित
सैकड़ों कर्मचारियों की उम्मीदें को लगा झटका
Railway Promotional Exam Scam: रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन और जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल में होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है और आगामी आदेश तक सभी डिपार्टमेंटल प्रमोशन एग्जाम पर रोक लगा दी है। बताते हैं यह कदम कोटा मंडल की प्रमोशन परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद उठाया गया है।
कर्मचारियों की उम्मीदों को लगा झटका
पमरे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि अगले आदेश तक पश्चिम मध्य रेलवे जोन में पदोन्नति परीक्षाओं पर स्थगन जारी रहेगा। इस फैसले से पश्चिम मध्य रेल जोन में चल रही 254 पदों की प्रमोशन प्रक्रिया प्रभावित हुई है। इससे क्लास-फोर से क्लास-थ्री में प्रमोशन की तैयारी कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों की उम्मीदें को झटका लगा है।
PLI-JE वर्कर्स की प्रमोशन प्रक्रिया भी रद्द
रेलवे बोर्ड ने अब नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं रेल रिक्रूटमेंट बोर्ड या केंद्रीयकृत परीक्षा प्रणाली के माध्यम से होंगी। पीएलआई और जेई वर्कस जैसी अन्य पदोन्नति प्रक्रियाएं भी रद्द कर दी गई हैं।
पमरे में इन पदों की प्रमोशन परीक्षाएं प्रभावित
जबलपुर मंडल में मार्च में होने वाली परीक्षाओं में इंजीनियरिंग के 6 जेई पद, ट्रैक मशीन के 17 टेक्निकल पद, 3 जूनियर क्लर्क पद, 348 गुड्स ट्रेन पद और 28 सीएलआई पद शामिल थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह कदम विभागीय परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है।
लापरवाही महंगी पड़ी: धार कलेक्टर ने 16 अफसरों की सैलरी काटने के लिए निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dhar-Jansunvai-News-750x466.webp)
Dhar Jansunvai News: मध्यप्रदेश के धार में 16 अधिकारियों को लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। अलग-अलग विभागों के ये अधिकारी मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहे। इसके बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने इन अफसरों को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए। इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इन एबसेंट कर्मचारियों के कारण बहुत से लोगों की समस्याओं का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें