Advertisment

Railway Platform Ticket Big Breaking: प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला

author-image
Bansal News
Railway Platform Ticket Big Breaking:  प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला

Railway Platform Ticket Big Breaking : इंडियन रेलवे से रोज लाखों यात्री अपनी मंज़िल पर पहुंचते है। अगर रेलवे कोई भी फैसला करता है तो उन लाखों लोगों पर इसका प्रभाव तो जरूर पड़ता ही है।दिवाली और उसके बाद छठ पर्व पर काफी ज्यादा लोग यात्रा करते है। जिसके वजह से उन यात्रियों को छोड़ने काफी ज्यादा लोग आते है ऐसा देखा जाता है की इस समय पर काफी ज्यादा भीड़ प्लेटफॉर्म पर हो जाती है। जिसके चलते स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकिट की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है। अब प्लेटफार्म को लेकर सरकार न बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment

रेलवे का बड़ा फैसला

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ ज्यादा न हो इस वजह से रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने प्लेटफॉर्म टिकटों की दाम बड़ा दिए थे। जिन टिकटों की कीमत 10 थी उनको बड़ा कर 30 रुपए से 50 रुपए तक कर दिए थे। रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बाद अब डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) टिकिट की दाम तय नहीं कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म टिकट से जुड़े बाकी फैसले लेने का अधिकार पहले की तरह DRM का ही होगा।

train Indian Railways IRCTC railway recruitment indian railways booking indian railways pnr IRCTC Login platform ticket railway enquiry train ticket indian railways login indian railways recruitment mobile train ticket booking train ticket availability Platform Ticket Price train ticket booking online platform ticket booking indian railways seat availability Indian Railways enquiry train ticket download train ticket status Indian Railways Platform Ticket Price indian railways platform ticket price 2022 platform ticket online booking app platform ticket online irctc platform ticket online paytm platform ticket online price railway platform ticket online railway platform ticket price 2022 railway platform ticket price today online train ticket check Railway Platform Ticket Big Breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें