Advertisment

रेलवे का प्लान तैयार, 1 अप्रैल से शुरू होंगी सभी ट्रेनें!

रेलवे का प्लान तैयार, 1 अप्रैल से शुरू होंगी सभी ट्रेनें!

author-image
News Bansal
रेलवे का प्लान तैयार, 1 अप्रैल से शुरू होंगी सभी ट्रेनें!

नई दिल्ली: कोरोनाकाल के बाद एक बार फिर से रेल सेवाएं पटरी पर आने लगी हैं। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों के लिए एक और सुविधा देने का प्लान तैयार किया है। दरअसल, 1 अप्रैल से रेलवे सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकता है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी भी पूरी कर ली है। इन ट्रेनों में जनरल, शताब्दी और राजधानी सभी तरह की ट्रेनें चलाई जाएंगी। हालांकि इसकी इजाजत कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में देखने के बाद ही लिया जाएगा।

Advertisment

1 अप्रैल से पटरी पर दौड़ेंगी सभी ट्रेनें?

दरअसल, 29 मार्च को होली का त्योहार पड़ रहा है, जिसमें ट्रेनों की भारी डिमांड होती है. इसलिए यात्रियों को ट्रेनों के लिए मारामारी न करनी पड़े। फिलहाल, कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे 65 फिसदी पैसेंजर ट्रेनों का ही परिचालन कर रहा है। इसमें मेल और एक्सप्रेस दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं।

त्योहार को देखते हुए शुरू हो सकती है मेमू, डेमू और लोकर पैसेंजर

फिलहाल जो ट्रेनें चल रही हैं वो कोविड स्‍पेशल ट्रेनें चल रही हैं, जिनका किराया भी ज्यादा है। अगर कोरोना केसस की स्थिति ठिक रही और तैयारियां पूरी हो गईं तो एक्‍सप्रेस, मेमू, डेमू और अन्‍य लोकल पैसेंजर ट्रेनों का परि‍चालन जल्‍द ही शुरू किया जा सकता है। लोग त्योहार में अपने घर ट्रेनों में जा सकेंगे और किराया भी कम देना पड़ेगा।

Bansal News bansal bhopal news bansal mp news bansal news bhopal bansal mp today news Bansal News Indian Railways Trains Bhopal railway Station IRCTC news all passenger trains passenger trains start from 1 april Rajdhani express trains RCTC
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें