Advertisment

Unreserved Train Ticket Book : ऑनलाइन बुक करें अनारक्षित ट्रेन टिकट, रेलवे ने जारी किया एप

Unreserved Train Ticket Book : ऑनलाइन बुक करें अनारक्षित ट्रेन टिकट, रेलवे ने जारी किया एप, Railway Passengers Now Can Book Unreserved Train Tickets Through UTS App. Here’s How

author-image
Bansal News
Unreserved Train Ticket Book : ऑनलाइन बुक करें अनारक्षित ट्रेन टिकट, रेलवे ने जारी किया एप

how to book unreserved train ticket online

Book Train Tickets Unreserved : भरतीय रेल के यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ट्रेन के आरक्षित टिकटों के साथ ही अनारक्षित ट्रेन टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इसके लिए दक्षिण रेलवे जानकारी साझा की है। जिसके तहत रेल यात्री अपने मोबाइल से ही सभी ट्रेनों के लिए अनारक्षित, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकटों को आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें यूटीएस मोबाइल ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

Advertisment

railway ticket booking app

भारतीय रेलवे ने कहा कि उसने इस नए ऐप को सभी ट्रेनों के लिए विकसित किया है और इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ता अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं। सबसे पहले उन्हें ऐप में लॉग इन करना होगा और आर-वॉलेट को रिचार्ज करना होगा। और फिर वे टिकट बुक कर सकते हैं और परेशानी मुक्त यात्रा कर सकते हैं। इस एक के आ जाने से सभी ट्रेन यात्रियों के लिए सुविधा मिलेगी।

how to book unreserved train ticket

बता दें कि इससे पहले रेलवे ने यात्रियों के लिए क्यूआर कोड को स्कैन कर टिकट बुक करने की सुविधा भी जारी की थी। दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ डिवीजन ने मंगलुरु सेंट्रल और मंगलुरु जंक्शन सहित 61 स्टेशनों पर रेलवे यूटीएस ऐप जारी किया गया है। इस ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान की गई है।

how to book train ticket

ऐप में बुक टिकट मेनू के तहत क्यूआर कोड बुकिंग का विकल्प दिया गया है। इसके लिए रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि यह सुविधा दक्षिण रेलवे मार्गों पर निजी एजेंटों द्वारा प्रबंधित हॉल्ट स्टेशनों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट का नवीनीकरण भी क्यूआर कोड प्रणाली के जरिए संभव है।

Advertisment

book train tickets

how to book train ticket book train tickets how to book unreserved train ticket how to book unreserved train ticket online online train ticket railway ticket booking app uts app
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें