Advertisment

Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे अफसरों ने कहा- राउरकेला स्टेशन में चल रहा काम, बिहार जाने वाली 5 ट्रेनें 14 अक्टूबर तक रद्द

छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों का कैंसिल होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल किया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Train Cancelled: रेलवे अफसरों ने कहा- राउरकेला स्टेशन में चल रहा काम, बिहार जाने वाली 5 ट्रेनें 14 अक्टूबर तक रद्द

रायपुर। छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों का कैंसिल होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल किया है। इस बार बिहार जाने वाली पांच ट्रेनों को 14 अक्टूबर तक रद्द किया गया है।

Advertisment

ट्रेनें लगातार रद्द हो रही

बता दें कि आने वाले कुछ ही दिनों में नवरात्रि पर्व शुरू होने वाला है वहीं इसके बाद दिवाली भी आ रही है। बावजूद इसके ट्रेनें लगातार रद्द हो रही है। इससे प्रदेशवासियों को खासी परेशानी हो रही है। लोगों को महंगा किराया देकर यात्रा करनी पड़ रही है। रेलवे की तरफ से बताया गया है कि इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 5 ट्रेनों को 7 दिनों के लिए रद्द किया जा रहा है।

विभिन्न सेक्शनों में होना है मेंटनेस वर्क

इसके साथ ही रेलवे की तरफ से कहा गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार व मेंटेनेंस के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन 14 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा।

तीसरी एवं सातवीं रेलवे लाइन पर होगा काम

चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन में काम चल रहा हैं। यार्ड का आधुनिकीकरण और तीसरी रेल को जोड़ने का काम हो रहा। यह काम अलग-अलग दिनों में किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के वाडी बंदर नया कोचिंग डिपो को तीसरी एवं सातवीं रेलवे लाइन से जोड़ने का काम होना है इसी वहज से कई ट्रेनों को एक साथ कैंसिल किया गया है।

Advertisment

बिहार जाने वाली पांच ट्रेने 14 अक्टूबर तक रद्द,

दिनांक 04, 09, एवं 11 अक्टूबर, 2023 को  पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 11 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को  सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी.

Advertisment

दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी.

दिनांक 07 एवं 14 अक्टूबर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी.

ये भी पढ़ें:

2000 Rupees Note: 2000 रुपए के नोट बदलने का आखिरी दिन आज, जानिए नही बदल पाए तो क्या होगा

Advertisment

Tiger 3 Trailer: 16 अक्टूबर को ट्रेलर लॉन्च से पहले बोले एक्टर सलमान, क्या रख सकते है फिल्म से उम्मीद

MP Weather Update: हवाओं का रुख बढ़ाएगा रात का तापमान, आगे कैसा होगा मौसम

Anti-Terror Conference 2023: ‘टेरर फंडिंग-ट्रेंड्स एंड काउंटर मेजर्स’ विषय पर चर्चा, NIA द्वारा आयोजित सम्मेलन का हुआ समापन

High Court: राजस्व रिकार्ड से हटेगा नोएडा अथॉरिटी का नाम, किसानों का होगा दर्ज

चक्रधरपुर रेल मंडल, रायपुर ट्रेन कैंसिल, छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल, ट्रेन रद्द, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, Chakradharpur Railway Division, Raipur Train Cancelled, Chhattisgarh Train Cancelled, Train Cancelled, Raipur News, Chhattisgarh News,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ train cancelled ट्रेन रद्द छत्तीसगढ़ ट्रेन कैंसिल रायपुर ट्रेन कैंसिल Chhattisgarh Train Cancelled Raipur Train Cancelled Chakradharpur Railway Division चक्रधरपुर रेल मंडल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें