भोपाल। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) डर अब कम होता दिख रहे हैं। ज्यादातर लोगों की जिंदगी पूरी तरह से पटरी पर लौट आई है। ऐसे में लोगों की रुकी हुई यात्राएं धड़ल्ले से शुरू हो गईं हैं। लोग ट्रेनों और जहाजों के रास्ते एक बार फिर घूमने के लिए जाने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी आने वाले समय में यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रेलवे (Railway News) ने अपनी 50 से ज्यादा ट्रेनों (55 Trains Time Table Changed) का टाइम टेबल बदल दिया है। इनमें से कुछ ट्रेनें इटारसी (Itarsi Junction) जैसे बड़े जंक्शन से भी शुरू होतीं हैं या निकलती हैं।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने जबलपुर, हबीबगंज और इटारसी से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदला है। इस सूची में पश्चिम मध्य रेलवे (western central railway zone) से चलने वाली 50 से ट्रेनें सीधे तौर पर प्रभावित हुईं हैं। बदली हुई समय सारिणी के बाद रेलवे अधिकारियों ने मीडिया के जरिए लोगों को टिकट बुकिंग कराने से पहले 139 नंबर पर कॉल कर जानकारी लेने की सलाह दी है। साथ ही कहा है कि घर से निकलने पहले ही 139 ट्रेन की जानकारी हासिल कर लें।
इन ट्रेनों का बदला समय…
कटनी-बरगवां स्पेशल (06623), हबीबगंज-पुणे स्पेशल (02152), हबीबगंज-निज़ामुद्दीन स्पेशल (02155), भोपाल-इटारसी (01272), जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज (01447), जबलपुर-सोमनाथ स्पेशल (01466), रीवा-जबलपुर शटल स्पेशल (01706), हबीबगंज-अधारताल स्पेशल (02051), जबलपुर-हबीबगंज स्पेशल (02052), हबीबगंज-जबलपुर स्पेशल (02061), जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल (02127), जबलपुर-यशवंतपुर स्पेशल (02140), इंदौर-कोटा स्पेशल (02300) ट्रेनों, रीवा-जबलपुर स्पेशल (02290), जबलपुर-नागपुर स्पेशल (02160), जबलपुर-श्रीमाता वैष्णवदेवी कटरा स्पेशल (01449), सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल (01463), अम्बिकापुर-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन (01266), इटारसी-भोपाल (01271), जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल (02181), बीना-कटनी स्पेशल (06621), जबलपुर-निज़ामुद्दीन स्पेशल (02174), रीवा-जबलपुर स्पेशल (02290), इंदौर-जबलपुर स्पेशल (02291), हबीबगंज-रीवा स्पेशल (02185), इटारसी-कटनी स्पेशल (06619), ट्रेनों का टाइम बदल गया है। बदला हुआ टाइम 1 अक्टूबर से लागू कर दिया गया है।