Advertisment

Railway News : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, बारिश के चलते दक्षिण मध्य रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को किया रद्द, NTES पर देखे लिस्ट

Railway News : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर, बारिश के चलते दक्षिण मध्य रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को किया रद्द, NTES पर देखे लिस्ट railway-news-news-of-work-for-railway-passengers-south-central-railway-canceled-half-a-dozen-trains-due-to-rain-see-list-on-ntes

author-image
Preeti Dwivedi
Railway News : रेल यात्रियों के लिए काम की खबर,  बारिश के चलते दक्षिण मध्य रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों को किया रद्द, NTES पर देखे लिस्ट

नई दिल्ली। अगर आप भी Railway News ट्रेन से कहीं सफर करने जा रहे हैं तो सबसे पहले इन ट्रेनों की लिस्ट चैक कर लें। दरअसल दक्षिण मध्य रेलवे ने बारिश के चलते करीब आधा दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसमें विजयवाड़ा सेक्शन में भारी बारिश के कारण आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया है। आपको बता दें पुडुगुपाडु-नेल्लोर स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर भारी पानी भरने के कारण इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। इस कारण दक्षिण भारत की ओर से आने वाली तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल -नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के निरस्त होने से का असर इटारसी, भोपाल में पड़ेगा। अगर आप भी बिना किसी परेशानी के अपना सफर तय करना चाहते हैं तो निकलने से पहले यात्रीगण ट्रेन की सही स्थिति NTES/139 से पता कर लें।

Advertisment

21 नवंबर को चलने वाली थी ये ट्रेनें —

— बैंगलुरु से चलने वाली 12295 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस,
— 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस,
— 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस,
— 12433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस,
— 12967 चेन्नई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस,
— 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस,
— 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।

22 नवंबर को चलने वाली थी ये ट्रेनें —
— इसी प्रकार 12707 तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दिनांक 22 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
— जिसके कारण 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 नवंबर को रेक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल -नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
— रैक के अभाव में 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरला एक्सप्रेस 23 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12615 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त है।
— 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस 23 नवंबर को रैक उपलब्ध न होने से प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 22 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— जिस कारण 12270 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 23 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
— 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 नवंबर प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई है।
— रैक उपलब्ध न होने के अभाव में 12622 नई दिल्ली -चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 23 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

Indian Railways "articleSection indian railway railway news railway station bennett brook railway best railways in the world british railways disused railways dutch railways europe railways european railways extreme railways great railways green railways indian railways announces indian railways high speed train Indian Railways News indian railways news 2019 indian railways news today indian railways privatisation japan railways lost railways model railway model railways most dangerous railways railway railway app railway good news railway job Railway Jobs 2021 railway line railway ntpc 2021 railway ntpc vacancy 2021 railway recruitment Railway Recruitment 2021 railways railways app railways explained railways news railways safety railways start running rhaetian railway Secunderabad Railway Station vintage railway films
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें