Image Source: Twitter
अगर आप शिमला (Shimla) जाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कोरोना के कारण बंद हुई कालका-शिमला ट्रॉय (Kalka-Shimla toy train) ट्रेन आज से फिर ट्रैक पर वापिस लौट रही है। पूरे 7 महीने के के बाद आज से फिर इस ट्रेन की छुक-छुक सुनाई देगी।
20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेगी ट्रेन
दरअसल फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे (Railway) ने इस ट्रेन को चलाने का फैसला किया है। जिसका संचालन 20 अक्तूबर से लेकर 30 नवंबर तक किया जाएगा। आज से कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक बार फिर टॉय ट्रेन (Toy Train) की छुक-छुक सुनाई देने वाली है। एक्सप्रेस ट्रेन (04515) कालका-शिमला अप कालका से दोपहर 12:10 बजे रवाना होगी जोकि शाम 5:20 पर शिमला पहुंचेगी।
इसके बाद गुरुवार को यह ट्रेन शिमला-कालका डाउन (04516) शिमला से सुबह 10:40 बजे निकलेगी जो शाम 4:10 बजे कालका पहुंचेगी।
20 अक्टूबर से शुरू होनी थी ट्रेन
इस ट्रेन की शुरुआत 20 अक्टूबर से होनी थी। लेकिन टिकट बुकिंग (Ticket booking) सिस्टम में खराबी के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। आज से शुरू हुई यह ट्रेन शेड्यूल के मुताबिक अपने रूट्स पर रोजाना चलेगी। यात्री इस ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन (Online) भी कर सकते हैं।
सात कोच होंगे
CZR श्रेणी का 1 डिब्बा, ट्रेन में CZ श्रेणी के 3 डिब्बे, GS श्रेणी का 1 डिब्बा और FCZ श्रेणी के 2 डिब्बे शामिल होंगे।