Advertisment

Navratri 2021 Railway News : नवरात्र पर 7 अक्टूबर से चलेगी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, ट्रेनों का मैहर में ठहराव हुआ स्वीकृत

Navratri 2021 Railway News : नवरात्र पर 7 अक्टूबर से चलेगी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, ट्रेनों का मैहर में ठहराव हुआ स्वीकृत railway-news-fair-special-memu-train-will-run-from-october-7-on-navratri-trains-stopped-at-maihar-approved

author-image
Preeti Dwivedi
Navratri 2021 Railway News : नवरात्र पर 7 अक्टूबर से चलेगी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, ट्रेनों का मैहर में ठहराव हुआ स्वीकृत

जबलपुर। नवरात्र को लेकर रेलयात्रियों Navratri 2021 Railway News  के लिए खुशखबरी है। जी हां नवरात्र के मौके पर जबलपुर रेल मंडल जबलपुर से मैहर के लिए एक स्पेशल मेमो ट्रेन प्रारंभ करने जा रहा है। इसके अलावा जबलपुर से रीवा चलने वाली स्पेशल शटल ट्रेन में भी इस दौरान 3 अतिरिक्त कोच लगाने का प्रावधान किया गया है।

Advertisment

नवरात्र पर मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या Navratri 2021 Railway News  को देखते हुए जबलपुर मंडल ने 8 जोड़ी मेल एक्सप्रेस यात्री रेल गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 2 मिनट का विशेष ठहराव स्वीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को सुविधा प्रदान करने के लिए जबलपुर से सतना के बीच एक स्पेशल मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने लिया है।

7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी स्पेशल मेमू ट्रेन
पिछले कुछ दिनों में मंडल रेल प्रबंधक को मिले प्रस्ताव के मुताबिक श्री मैहर के मेले को देखते हुए एक स्पेशल मेमू ट्रेन नवरात्रि की अवधि में चलाई जाने की मांग की गई थी। जिस पर कार्य करते हुए रेल प्रशासन द्वारा एक प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने पर अब यह मेमू ट्रेन न. 06609/06610 कल गुरुवार 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर की अवधि के बीच जबलपुर से सतना के बीच 20, अक्तूबर तक चलेगी।

यह रहेगा समय —
यह ट्रेन जबलपुर से प्रातः 8:10 बजे रवाना होगी। फिर कटनी में 10:20, मैहर स्टेशन पर 12:40 बजे व सतना में 13:10 पहुंचेगी।
फिर उसी दिन ये ट्रेन वापसी के लिए सतना से शाम 17:30 बजे चलकर मैहर में 18.10 तथा कटनी में 19:25 बजे चलकर रात 22:00 बजे जबलपुर में वापस आएगी।

Advertisment

21 स्टेशनों पर रुकेगी मेमों ट्रेन
जबलपुर से सतना के बीच यह मेमू ट्रेन 21 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 8 अनारक्षित कोच लगेंगे। जिन्हें साधारण टिकिट लेकर जबलपुर से सतना तक का सफर तय किया जा सकेगा। इसके अलावा मैहर मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर से रीवा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 01705/06 में भी 7 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी अब 21 की जगह 24 कोचो से पूर्व निर्धारित समय पर ही चलेगी। पर इस ट्रेन में सभी सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं।

इन ट्रेनों का बढ़ा स्टॉपेज
— ट्रेन नंबर 01055 /56कुर्ला गोरखपुर,
— कुर्ला- छपरा गोदान एक्सप्रेस न01059/60,
— मद्रास छपरा गंगा कावेरी न.02669/90,
— सिकंदराबाद से दानापुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 027 91/92
— वलसाड से मुजफ्फरपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 090 51/52,
— कुर्ला से गुवाहाटी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05645/ 46,
— ताप्ती गंगा एक्सप्रेस नंबर 090 45/46 व मुंबई से प्रयागराज के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 022 93/94 का 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर 02 मिनट का स्टॉपेज रेल प्रशासन ने स्वीकृत किया है।

jabalpur satna navratri news kon si train chalegi navratri per maihar me memo trains ka hult memu train from jabalpur to satna Navratri 2021 Railway News navratri ke liye special train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें