Advertisment

रेल यात्री कृपया ध्यान दें: अब इस तारीख तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 22-23 सितंबर को ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

Railway News: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: अब इस तारीख तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 22-23 सितंबर को ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

author-image
Preetam Manjhi
Railway-News

Railway News: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आपको बता दें कि रेलवे ने उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया है।

Advertisment

इतनी बढ़ाई ट्रेन संचालन की अवधि

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या- 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन को 31 दिसंबर 2024 तक और गाड़ी संख्या- 09314 भोपाल–उज्जैन स्पेशल ट्रेन को 1 जनवरी 2025 तक चलाने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी पश्चिम मध्य रेल, भोपाल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhopal Train Derailed: भोपाल में पटरी से उतरी ट्रेन, मिसरोद-मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच की घटना

इन स्टेशनों पर स्टापेज

यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल- उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन को 4 स्टेशन पर हाल्ट दिया गया है। ये स्पेशल ट्रेन का शुजालपुर, मक्सी, सीहोर, संत हिरदाराम नगर पर स्टॉपेज रहेगा।

Advertisment

रेलवे का यात्रियों से अनुरोध

किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है। असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES-139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके ही यात्रा शुरू करने के लिए कहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Special Trains: दीपावली और छठ पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें रूट टाइम टेबल

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

इधर, रेल प्रशासन मध्य रेल के पुणे मंडल में दौंड-मनमाड सेक्शन के दोहरीकरण के संबंध में राहुरी-पढेगांव स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग काम के चलते यातायात और पावर ब्लॉक लेगा। इसके चलते जबलपुर से रवाना होने वाली 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कल यानी 22 सितंबर को निरस्त रहेगी।

Advertisment

इसके अलावा पुणे से रवाना होने वाली 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितंबर को निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले सही जानकारी ले लें, इसके बाद ही यात्रा की तैयारी करें।

hindi news bhopal news train news MP news railway news रेलवे न्यूज एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर ट्रेन खबर bhopal-ujjain special train operating period extended special train period extended train related news भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई स्पेशन ट्रेन की अवधि बढ़ाई ट्रेन से जुड़ी खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें