Advertisment

Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?

Railway News: रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कोच चुनकर यात्रा करते हैं।

author-image
Bansal news
Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?

Railway News: देश में रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में यात्री अपनी सुविधा के अनुसार कोच चुनकर यात्रा करते हैं। इस बीच झाँसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन में चार ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह इकोनॉमी कोच लगाए गए।

Advertisment

इकोनॉमी कोच लगाए जाने वाली ट्रेनों में सुशासन एक्सप्रेस और दौर एक्सप्रेस में पहले ही इकोनॉमी कोच लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही दो दिन पहले ग्वालियर-अहमदाबाद में दो इकोनॉमी कोच भी जोड़े गए। ट्रेनों में इकोनॉमी कोच आने से स्लीपर और जनरल कोचों की संख्या कम होती जा रही है, जिनमें आज भी देश की आधी आबादी सफर करती है।

थर्ड एसी के समान सुविधाएं

अगर आपके टिकट पर M लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि थर्ड एसी के अलावा ये कौन सा कोच है? वैसे आपको बता दें कि ये कोच कुछ ही ट्रेनों में जोड़े गए हैं। जिनमें सुविधाएं थर्ड एसी के समान हैं, लेकिन थर्ड एसी से थोड़ी अलग हैं। इन्हें थर्ड एसी की तुलना में कम आरामदायक भी माना जा सकता है और इनका किराया भी थर्ड एसी के किराए से कम होता है।

इकोनॉमी कोच की खासियत

अगर इकोनॉमी कोच की बात करें तो इसमें सीटें ज्यादा होती हैं और इससे सीटों के साइज और सीटों के बीच रखी जगह में फर्क पड़ता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 83 बर्थ हैं, जबकि सामान्य कोच में सिर्फ 72 सीटें होती हैं। ऐसे में 72 सीटों की जगह 83 सीटों पर समायोजन किया गया है। ये कोच स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे के हैं। हालाँकि, इसमें AC है और यह थर्ड AC के समान है।

Advertisment

फिलहाज अभी इतने हैं इकोनॉमी कोच

-- अभी के समय देश में एसी-3 के 11277 कोच है।

-- एसी 3 इकनोमिक में करीब 500 कोच है।

-- सरकारी आंकड़े के मुताबिक रेलवे ने 1 साल में करीब 231 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है।

-- पिछले साल अप्रैल से लेकर अगस्त तक रेलवे ने इन कोच की मदद से 177 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है।

2.4 गुना ज्यादा किराया

किराये की बात करें तो इकोनॉमी का किराया स्लीपर से 2.4 गुना ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:

एमपी में बारिश का कहर, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

प्रदेश में मानसून का सिस्टम हुआ कमजोर, जानें अगले 3 दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Advertisment

दिल्ली से लेकर MP तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए PM Modi, जानें यहां पिछले 5 वर्षों में कैसे मनाया अपना जन्मदिन

Aaj Ka Panchang: कन्या में सूर्य का प्रवेश, पहले से विराजे चंद्रमा, ये बना रहे हैं शुभ मुहूर्त, पढ़ें आज का शुभ मुहूर्त

Advertisment

Railway News, 3rd AC, AC-3 इकोनॉमी, Indian railway, Railway Facts, Railway latest News, भारतीय रेलवे, रेलवे तथ्य, रेलवे नवीनतम समाचार, AC-3 Economy

railway news railway latest news AC-3 Economy Railway Facts
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें