Indian Railway: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सफर का अनुभव खास बनाने के लिए समय-समय पर यात्रियों को नई सुविधाएं देता रहता है। इसके लिए रेलवे ने हाल ही में टिकटों की संख्या बढ़ाई, टेंनों में एलईडी टीवी लगाने का फैसला लिया । अब एक बार फिर से रेल विभाग ने यात्रियों की बेहतरी के लिए एक ऐसा ही बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब भारतीय रेलवे पैसेंजर ट्रेनों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाने की योजना बना रही है। इस सुविधा के आने के बाद यात्री सफर करते समय पता कर सकेंगे कि ट्रेन कहां से गुजर रही है? आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है? रेलवे के इस कदम से यात्रियों को अपने फोन पर बिना किसी एप का प्रयोग किए हुए आसानी से रेलवे द्वारा ही सटीक और सही जानकारी मिल जाएगी। वहीं यात्रीगण यात्री ट्रेन के लाइव स्टेटस को ट्रैक कर सकेंगे। इसके साथ यह भी जानकारी मिलेगी कि ट्रेन अभी कहां से गुजर रही है।
मिलेंगी यह सुविधाएं
पैसेंजर ट्रेनों में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड सुविधा आने के बाद कई तरह की सुविधाएं यात्रियों को रेलवे देगा जिसके लिए अभी यात्री निजी कंपनियों के मोबाइल एप का प्रयोग करते हैं।इस सुविधा के आने से
-यात्री ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस को भी देख सकेंगे।
-आने वाले स्टेशन की जानकारी
-डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड से समय समय पर असामाजिक तत्वों से बचाव को लेकर अलर्ट भी जारी होता रहेगा।
-विज्ञापन की सुविधा मिलेगी
-रेलवे की कई तरह की जानकारियां मिलेंगी जैसे कानून,नियम इत्यादि
-उतरने से पहले ही स्टेशन की जानकारी मिलेगी