Advertisment

RAILWAY NEWS: 29 अगस्त तक के लिए 62 ट्रेनें रद्द, पूरी सूची यहां रही

RAILWAY NEWS: 29 अगस्त तक के लिए 62 ट्रेनें रद्द, पूरी सूची यहां रही

author-image
Bansal News
TRAIN CANCEL NEWS: एमपी से उड़ीसा जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त,जानिए कारण

RAIPUR: रेल यात्रियों के लिए परेशानी से भरी खबर सामने आई है। दरअसल हावड़ा-मुम्बई रुट की 62 ट्रेनें 21अगस्त से 29 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी गई है।इस बात से यात्रियों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं, दरअसल बिलासपुर रेल मंडल का रायगढ़-झारसुगुड़ा पर चौथी रेल लाइन को जोड़ने का काम शुरू होने वाला हैं। जिसकी वजह से बिलासपुर रेलवे के हिमगिरी स्टेशन में आज से मेगा ब्लॉक रहेगा। बता दें कि रेलवे पहले भी त्यौहारी सीजन में कई ट्रेनें रद्द कर चूका है, जहाँ ट्रेन न होने की वजह से लोगों में त्यौंहार न माना पाने को लेकर मलाल था। वहीं एक बार फिर ऐसे ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई हैं।RAILWAY NEWS

Advertisment

TRAIN CANCELLED-

29 अगस्त तक रेल यात्रियों को राहत नहीं Indian Railways Ticket limit News
रायपुर से कोलकाता, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों के बीच चलने वाली मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें जहां लगातार कैंसिल की गई है। 62 ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें 29 अगस्त तक बीच-बीच में कई अलग-अलग तारीखों पर रद्द कर दिया गया है।

-20471 बीकानेर-पुरी सुपरफास्ट 21 और 28 अगस्त को

-20472 पुरी-बीकानेर सुपरफास्ट 24 और 31 अगस्त को,

-20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 24 व जोधपुर से27 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। जो रायपुर स्टेशन से होकर चलती थी।

इन मेल-एक्सप्रेस के पहिए आज से थमे

रेलवे जिन लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें लगातार 21 से 28 अगस्त कैंसिल कर रहा है, उनमें

Advertisment

-12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस,

-12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस,

-18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस,

-18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस,

-12810 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल,

-मुंबई से 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- हावड़ा, मेल,

-हावड़ा से 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस,

-अहमदाबाद से 12833 अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस,

-शालीमार से 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस,

-18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस तथा

-08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

ये सभी ट्रेनें रायपुर स्टेशन के दोनों तरफ की कैंसिल हैं

62 trains on Howrah-Mumbai route, 12 Mail-Express canceled on 1ST day cgnews, cgnews, Raipur News , News

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें