Advertisment

Railway exam: NTPC परीक्षा में धांधली पर रेल मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- गंभीरता से होगी जांच

रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली के आरोप में छात्रों के बवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एक लाख 40 हजार वैकेंसी है और एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे। इतनी बड़ी संख्या में परिक्षार्थी हों तो एक बार में परीक्षा लेना कठिन है, इस वजह से दो लेवल किया गया था। फिर भी हम अब इस पर विचार कर रहे हैं।

author-image
Bansal news
Railway exam: NTPC परीक्षा में धांधली पर रेल मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- गंभीरता से होगी जांच

नई दिल्ली।  रेलवे की NTPC परीक्षा में धांधली के आरोप में छात्रों के बवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एक लाख 40 हजार वैकेंसी है और एक करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे। इतनी बड़ी संख्या में परिक्षार्थी हों तो एक बार में परीक्षा लेना कठिन है, इस वजह से दो लेवल किया गया था। फिर भी हम अब इस पर विचार कर रहे हैं।

Advertisment

रेलवे आपकी संपत्ति

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे। कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले।

छात्रों को भ्रमित न करें।

वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें। ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए।

railway railway exam news RAILWAY EXAMS group d exam group d exam date NTPC exam 2022 Railway exam railway exam cancel railway exam cancel news railway exam cancelled railway exam postpone railway exam postponed railway examz railway group d exam railway group d exam cancel railway group d exam cancel news railway group d exam cancelled railway group d exam date 2022 railway group d exam postponed railway ntpc exam scam railway ntpc result 2021 railway protest RRB group D press conference of railway minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें