/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Railway-Minister-Ashwini-Vaishnaw-E-Aadhaar-Tatkal-booking-system.webp)
हाइलाइट्स
- तत्काल टिकट बुकिंग में आएगा ई-आधार सिस्टम
- फर्जी बुकिंग पर लगेगी रोक, बढ़ेगा पारदर्शिता
- वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में मदद
E- Aadhaar Tatkal booking system: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग को ज्यादा पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि जल्द ही रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग शुरू करेगा। इस नई प्रणाली से उन वास्तविक यात्रियों को लाभ मिलेगा, जो ज़रूरत के समय कन्फर्म टिकट प्राप्त करना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर किया ऐलान
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1930292913579147360
रेल मंत्री ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, "भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल टिकट बुक करने के लिए ई-आधार प्रमाणीकरण का उपयोग शुरू करेगा। इससे वास्तविक उपयोगकर्ताओं को ज़रूरत के समय कन्फर्म टिकट पाने में मदद मिलेगी।"
दलालों और फर्जी बुकिंग पर लगेगी लगाम
रेलवे के इस कदम से बिचौलियों और फर्जी आईडी से बुक होने वाले टिकटों पर रोक लगेगी, जिससे आम यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी। ई-आधार प्रमाणीकरण से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और यात्रियों की पहचान की पुष्टि डिजिटल तरीके से की जाएगी।
क्या होता है ई-आधार प्रमाणीकरण?
ई-आधार प्रमाणीकरण का अर्थ है कि यात्री को अपनी पहचान बुकिंग के समय आधार कार्ड के डिजिटल सत्यापन के माध्यम से साबित करनी होगी। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि टिकट वही व्यक्ति बुक कर रहा है जो वास्तव में यात्रा करने वाला है।
यात्रियों को होंगे ये बड़े फायदे
तत्काल टिकटों की फर्जी बुकिंग पर लगेगी रोक
वास्तविक यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी
टिकट बुकिंग प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और पारदर्शी होगी
दलालों और फर्जी आईडी के दुरुपयोग पर नियंत्रण होगा
जल्द लागू हो सकती है नई सुविधा
रेलवे मंत्रालय द्वारा यह सुविधा कब तक लागू की जाएगी, इसकी तिथि जल्द ही घोषित की जा सकती है। लेकिन यह स्पष्ट है कि यह पहल यात्रियों के हित में एक बड़ा सुधार साबित होगी।
Allahabad Court vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार, सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर याचिका खारिज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Allahabad-High-Court-reprimanded-Rahul-Gandhi-controversial-statement-Indian-Army-zxc.webp)
भारतीय सेना पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से कड़ी फटकार मिली है। कोर्ट की एकल पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान में दी गई है... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें