Indian Railways Special Trains : रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। इसका फायदा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा के यात्रियों को होने वाले है। इसका सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। राजस्थान के बाड़मेर, अजमेर, उदयपुर से बान्द्रा और बोरीवली के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए। आज हम इस खबर में बताने वाले है की इन यात्रियों के लिए क्या खुशखबरी है। उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) की तरफ से राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के विस्तार की योजना बना रही है। अब यहां यात्रिओं के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय रेलवे नई लिया है।
इस वजह से लिया रेलवे ने लिया निर्णय
कई दिनों से लगातार यात्रियों की लगातार मांग थी कि यहां ट्रेनों का विस्तार हो अब रेलवे ने उनकी परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया है। ट्रेनों के विस्तार से न सिर्फ राजस्थान बल्कि महाराष्ट्र, गुजरात और हरियाणा के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। रेलवे ने इन ट्रेनों की संचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है –
- गाड़ी संख्या-09037, बान्द्रा टर्मिनस-बाड़मेर Weekly Special Trainकी संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09038, बाड़मेर-बान्द्रा टर्मिनस Weekly Special Train की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09039, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर Weekly Special Train की संचालन अवधि में 28 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09040, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस Weekly Special Train की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09067, बान्द्रा टर्मिनस- उदयपुर Weekly Special Train की संचालन अवधि में 26 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09068, उदयपुर – बान्द्रा टर्मिनस Weekly Special Train की संचालन अवधि में दिनांक 27 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09007, बान्द्रा टर्मिनस-भिवानी Weekly Special Train की संचालन अवधि में 29 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।
- गाड़ी संख्या- 09008, भिवानी-बोरीवलीWeekly Special Train की संचालन अवधि में 30 दिसंबर तक विस्तार किया जा रहा है।हालाकिं टाइमिंग और बदलाव में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।