Advertisment

Railway Line Maintenance : 11-12 दिसंबर को बंद रहेंगी यह ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर कर लें चेक

author-image
Bansal News
Railway Line Maintenance : 11-12 दिसंबर को बंद रहेंगी यह ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर कर लें चेक

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दाघोरा स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए दाघोरा स्टेशन में नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के पूरा होने से दाघोरा स्टेशन चौथी लाइन से जुड़ जाएगा, जिससे परिचालन तथा यात्री सुविधाओं में और वृद्धि होगी । यह कार्य दिनांक 11 से 12 दिसम्बर, 2022 तक किया जायेगा। रेल विकास से संबधित इस कार्य के लिए इन ट्रेनों का परिचालन अल्पकालिक बाधित रहेगा एवं इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । इस कार्य के लिए न्यूनतम ट्रेनों को केवल एक दिन के लिए कैन्सल किया गया है, जिससे यात्रीओं को कम परेशानी का सामना करना पड़े। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।  प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है।

Advertisment

रद्द होने वाली गाडियां

01. दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से चलने वाली 02864/08263 बिलासपुर- टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को टाटानगर एवं इतवारी से चलने वाली 18109 / 18110 टाटानगर- इतवारी-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया–झारसुगुडा मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 13 दिसम्बर, 2022 को झारसुगुडा से चलने वाली 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां

01. दिनांक 11 दिसम्बर, 2022 को राजेंद्रनगर से चलने वाली 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को 03 घंटे 15 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
02. दिनांक 11 दिसम्बर, 2022 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग- राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को 04 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी ।
03. दिनांक 11 दिसम्बर, 2022 को योगनगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को 05 घंटे देरी रवाना की जाएगी ।

रायगढ़ –झारसुगुड़ा सेक्शन में नियत्रित होने वाली गाडियां

04. दिनांक 11 दिसम्बर, 2022 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस को भुसावल – जामगा सेक्शन में 06 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जायेगा ।
05. दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस को सम्बलपुर –हिमगीर सेक्शन में 02 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जायेगा ।
06. दिनांक 12 दिसम्बर, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा- मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस को टाटानगर-हिमगिरि सेक्शन में 04 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जायेगा ।
07. दिनांक 11 दिसम्बर, 2022 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को भुसावल –जामगा सेक्शन में 05 घंटे 15 मिनिट नियत्रित किया जायेगा ।
08. दिनांक 11 दिसम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को पूरी - झारसुगुडा सेक्शन में 05 घंटे 30 मिनिट नियत्रित किया जायेगा ।

Advertisment
bilaspur railway maintenance train cancellation list 4th line work to be done do check before traveling Railway Line Maintenance: These trains will remain closed on December 11-12 south east central railway Trains will be closed on 11-12 December
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें