IRCTC Ticket New Rules: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब अगर आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बनता है, तो रेलवे की नई सुविधा के चलते ट्रेन पकड़ने से चूकने की चिंता नहीं रहेगी। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब ट्रेन के रवाना होने से महज 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक किया जा सकता है। यह सुविधा फिलहाल दक्षिण रेलवे (Southern Railway) की कुछ चुनिंदा वंदे भारत ट्रेनों में शुरू की गई है।
क्या है नई सुविधा?
भारतीय रेलवे ने ‘लास्ट मिनट टिकट बुकिंग’ की सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री ट्रेन के डिपार्चर टाइम से सिर्फ 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकते हैं। इससे उन लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा जो अचानक यात्रा का मन बना लेते हैं या फिर उन्हें किसी आपात स्थिति में यात्रा करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें : भारत 50% टैरिफ के बाद भी नहीं झुका तो ट्रंप ने दी नई धमकी, बोले- ‘अभी तो सिर्फ आठ घंटे ही हुए हैं…’
किन ट्रेनों में लागू की गई सुविधा?
यह सुविधा फिलहाल सिर्फ दक्षिण रेलवे के अंतर्गत आने वाली 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू की गई है। इन ट्रेनों में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरने वाली प्रमुख वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा को धीरे-धीरे पूरे देश की अन्य वंदे भारत ट्रेनों और फिर अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा।
क्यों जरूरी थी यह सुविधा?
रेलवे के अनुसार, पहले यह देखा जाता था कि ट्रेन जब किसी स्टेशन से रवाना हो जाती थी, तो अगले स्टेशनों पर चढ़ने वाले यात्री टिकट नहीं ले पाते थे, भले ही ट्रेन में सीटें खाली क्यों न हों। इससे एक तरफ रेलवे को राजस्व का नुकसान होता था, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
नई सुविधा से सीटों का बेहतर उपयोग हो सकेगा और रेलवे का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। साथ ही, यात्रियों को अंतिम समय में यात्रा का विकल्प मिलने से उनकी योजना भी बिगड़ने से बचेगी।
कैसे करें टिकट बुक?
- IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
- अपनी यात्रा की जानकारी भरें – स्टेशन, तारीख, ट्रेन आदि।
- सीट की उपलब्धता जांचें और टिकट बुक करें।
- ध्यान रखें कि ट्रेन रवाना होने से 15 मिनट पहले तक ही टिकट बुकिंग संभव है।
बुकिंग की प्रक्रिया सामान्य टिकट की तरह ही है। कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और पेमेंट के बाद टिकट कंफर्म हो जाएगी।
ऑफलाइन टिकट भी मिलेगा
सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, स्टेशन काउंटर से भी 15 मिनट पहले तक टिकट खरीदा जा सकता है। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
रद्द करने और रिफंड की सुविधा
अगर आपकी यात्रा योजना बदल जाती है, तो टिकट को रेलवे की मौजूदा पॉलिसी के अनुसार कैंसिल किया जा सकता है। रिफंड भी उसी आधार पर मिलेगा, जैसे सामान्य टिकट बुकिंग में होता है।
किन यात्रियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा?
- जो यात्री अचानक यात्रा की योजना बनाते हैं
- बिजनेस ट्रैवलर जो फिक्स शेड्यूल पर नहीं चलते
- मेडिकल या अन्य आपातकालीन यात्राएं करने वाले लोग
- स्टूडेंट्स या सिंगल डे ट्रिप करने वाले पैसेंजर
ये भी पढ़ें : CG Baby Found in Garbage: ‘बच्चे को पाल लो, हमारे पास घर नहीं’ पत्र में लिख कर कचरे में छोड़ा बच्चा