Indian Railway Facts: भारतीय रेल (Indian Railway) से हर रोज लाखों करोड़ों लोग सफर करते हैं, इसे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटववर्क भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की भारत के 17 जोन में कुल 19 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं।
इन 19 हजार से ज्यादा ट्रेनें में कई अलग अलग तरह की कैटेगरी भी होती है। इन्हीं कैटगरी में शामिल हैं EMU, DEMU और MEMU। इंडियन रेलवे अपनी जरूरतों के हिसाब अलग अलग तरह के ट्रेनों की कैटेगरी का इस्तेमाल करता है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये EMU, DEMU और MEMU ट्रेनें होती क्या हैं और इनका इस्तेमाल कब कहां और कैसे किया जाता है। इसके साथ ही हम आपको इन ट्रेनों के बीच का अंतर भी बताएंगे।
क्या होती है EMU ट्रेन
EMU का मतलब Electric Multiple Unit होता है। इन ट्रेनों का प्रयोग महानगरों में किया जाता है। उदाहरण के तौर पर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में इनका अधिक इस्तेमाल किया जाता है।
यहां तक की मुंबई में लोकल ट्रेन का अधिक महत्व है। वहां के निवासी लोकल यात्रा के लिए मुंबई लोकल का अधिक प्रयोग करते हैं। EMU ट्रेन में तीन तरह के कार होते हैं, जिनमें ड्राइविंग कार, मोटर या पावर कार और ट्रेलर कार होता है।
ड्राइविंग कार ट्रेन के दोनों तरफ सबसे आगे होते हैं, जिसमें बैठकर loco-pilot ट्रेन का संचालन करते हैं। वहीं, इसमें हर तीन कोच के बाद एक पावर कार होता है, जिसमें ट्रेक्शन मोटर लगी होती है।
इसके अलावा ट्रेलर कार यात्रियों के लिए होता है, जिसमें बैठकर यात्री सफर करते हैं। EMU इलेक्ट्रिसिटी से चलती है। ऐसे में इसमें अलग-अलग पावर कार में पेंटोग्राफ लगा होता है, जो कि बिजली लेता है, जिसे रेक्टीफायर की मदद से रेक्टिफाई किया जाता है और ट्रैक्शन मोटर में भेजा जाता है।
इसकी मदद से ट्रैक्शन मोटर पहियों को चलाती है। यह तुरंत अपनी स्पीड को पकड़ लेते हैं। वहीं, इनकी रफ्तार की बात करें, तो इनकी रफ्तार 60 से 100 किलोमीटर तक होती है।
अब समझिए DEMU क्या होती है
डेमू (DEMU) यानी डीजल मल्टीपल यूनिट। इस तरह की ट्रेनों को चलाने के लिए डीजल का इस्तेमाल होता है। ये ट्रेन्स तीन तरह की होती हैं पहली डीजल मैकेनिकल DEMU, दूसरी डीजल हाइड्रोलिक DEMU और तीसरी डीजल इलेक्ट्रिक DEMU।
इन तीनों ट्रेन्स में तीन कोच के बाद एक पावर कोच होती है। इस तरह की ट्रेनों को एनर्जी एफशिएंट ट्रेन्स कहते हैं।
ये है मेमू ट्रेनों की खासियत
अब हम आपको मेमू (MEMU) ट्रेन की जानकारी देते हैं। MEMU का फुल फॉर्म होता है मेन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट। इस तरह की ट्रेनें एडवांस्ड फीचर्स और हाई टेक्नोलॉजी से लैस होती हैं। इन ट्रेनों का इस्तेमाल अमूमन 200 किमी से अधिक दूरी पर आने-जाने के लिए किया जाता है।
इस तरह की ट्रेनों में प्रत्येक 4 कोच के साथ बाद एक पावर कार भी होती है। जिसकी सहायता से ट्रेन की ट्रैक्शन मोटर चलती है और वह स्पीड पकड़कर आगे बढ़ती है।