Advertisment

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे बना रहा दिव्यांग रियायत कार्ड, ऐसे करें अप्लाई; सहयात्री को भी मिलती है छूट

Madhya Pradesh Bhopal Railway Division Railway Disabled Concession Card; भोपाल रेल मंडल द्वारा इस सत्र में 518 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड किए गए जारी हैं। जानिए, कैसे बनवाये रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड?

author-image
Rahul Sharma
Railway-Divyangjan-Concession-Card

Railway Disabled Concession Card: शारीरिक रूप से दिव्यांग यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आसान बनाने के लिए भोपाल रेल मंडल लगातार प्रयासरत है।

Advertisment

इसे लेकर दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किये गए हैं। दिव्यांग यात्री इसे आसान तरीके से बनवा सकते हैं। दिव्यांग रियायत कार्ड से सहयात्री को भी यात्रा के दौरान छूट मिलती है।

ऐसे करें अप्लाई

दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांग यात्रियों को जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और रियायत प्रमाणपत्र (व्यक्ति जो बिना सहचर के यात्रा नहीं कर सकता, डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया गया हो) को वेबसाइट https://divyangjanid.indianrail.gov.in पर अपलोड करना होता है।

सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सूचना प्रार्थी को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजी जाती है। आवेदक को फॉर्म भरते समय सावधानीपूर्वक सही जानकारी देनी चाहिए।

Advertisment

ई-टिकट पर भी सुविधा उपलब्ध 

जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय केवल रियायत कार्ड की फोटो कॉपी दिखाकर किराए में छूट का लाभ लिया जा सकता है।

यह सुविधा ई-टिकट पर भी उपलब्ध है। भोपाल मंडल में रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने हेतु अधिक जानकारी के लिए व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 9630951262 पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंदिसंबर के महीने में करें वैष्णो देवी के अलौकिक दर्शन: मात्र 9 हजार में आईआरसीटीसी के साथ बनाएं प्लान, रहना-खाना मुफ्त

Advertisment

518 कार्ड किये जारी

इस वित्तीय वर्ष (अप्रैल से 25 नवम्बर 2024) के बीच कुल 518 रेलवे दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किए गए हैं। इन रियायत कार्डों के माध्यम से दिव्यांग यात्रियों को किराए में छूट के साथ-साथ नियमानुसार सहयात्री के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती है।

ये भी पढ़ें: हे भगवान: राजधानी में दबंग ने जड़ा मंदिर पर ताला, 5 दिनों से गेट के बाहर से पूजा-अर्चना कर रही थी महिलाएं, अब तोड़ा

railway Divyangjan Card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें