Advertisment

Railway Budget 2023: क्या एक मंत्रालय में आएगे रेलवे, मेट्रो और ट्रासपोर्ट ! रेलवे की मिलेगी सौगात या रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

हाल ही में भारतीय रेलवे के बजट को लेकर भी रोजाना ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की नजर बनी हुई है। जानिए क्या बदलाव लाएगा इस साल का बजट।

author-image
Bansal News
Railway Budget 2023: क्या एक मंत्रालय में आएगे रेलवे, मेट्रो और ट्रासपोर्ट ! रेलवे की मिलेगी सौगात या रफ्तार पर लगेगा ब्रेक

Railway Budget 2023: जैसा कि हम जानते है इस साल 2022-23 का आम बजट 1 फरवरी को जारी किया जाने वाला है वहीं पर आम आदमी से लेकर व्यापारियों में इस बजट को लेकर उत्सुकता बनी है। हाल ही में भारतीय रेलवे के बजट को लेकर भी रोजाना ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की नजर बनी हुई है। जानिए क्या बदलाव लाएगा इस साल का बजट।

Advertisment

क्या एक मिनिस्ट्री में आएगे ये विभाग

आपको बताते चलें कि, रेलवे बजट को लेकर एक बात सामने आ रही है जिसमें कहा जहां है कि, आगामी बजट में रेलवे, ट्रांसपोर्ट और मेट्रो को लेकर फैसला आ सकता है। इसमें माना जा रहा है कि, इन सभी मंत्रालयों को मिलाकर किसी एक मंत्रालय के अंतर्गत लाया जाएगा तो वहीं पर इस बात की संभावना है कि सरकार बजट में रेल, सड़क परिवहन और मेट्रो को जोड़कर एक ही मंत्रालय के अंतर्गत ला सकती है. बता दें कि पहले भी बजट में सरकार ने मंत्रालयों के नाम, काम और स्ट्रक्चर में बदलाव किया है।

जानिए क्या रहेगी रेलवे की प्लानिंग

यहां पर आपको बताते चलें कि, आम बजट 2023-24 में सरकार रेलवे को लेकर कई बड़े बयान दे सकती है जिसमें यह हो सकता है कि, वंदे भारत ट्रेनों, ट्रैको के निर्माण, रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन और वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) के विस्तार पर फोकस रहे जिसके साथ वंदे भारत ट्रेनें और राज्यों के लिए सामने आए इसके अलावा देश में 100 नई वंदे भारत ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है, इसमें नई स्लीपर लगे रहेगे। आपको बता दें कि, 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने संसद में अलग से रेल बजट (Railway Budget) पेश किया था, जिसके बाद 2017 में तत्तकालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने इसे बजट के साथ ही पेश किया है।

nirmala sitaraman Finance Minister Nirmala Sitharaman vande bharat FM Nirmala Sitharaman Budget Session Budget Session News Budget News railway budget indian railway budget budget 2023 Union Budget 2023 budget 2023 expectation union budget 2023 date union budget 2023 expectations 100 new vande bharat Budget 2023 Comic Series Financial Minsiter Nirmala Sitharaman FM Nirmala Sitharaman Budget indian railway budget 2023 last railway budget Nirmala Seetharaman railway budget 1921 railway budget 2023 Railway budget 2023 expectations railway budget 2023-24 railway budget history railway budget merged railway budget notes railway growth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें