Advertisment

Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी हिंसा के संबंध में अन्न्दाताओं का प्रदर्शन, पांच ट्रेनों को रोका यात्री परेशान

Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी हिंसा के संबंध में अन्न्दाताओं का प्रदर्शन, पांच ट्रेनों को रोका यात्री परेशान Rail Roko Andolan: Demonstration of food in relation to Lakhimpur Kheri violence, stopped five trains, passengers upset

author-image
Bansal News
Rail Roko Andolan: लखीमपुर खीरी हिंसा के संबंध में अन्न्दाताओं का प्रदर्शन, पांच ट्रेनों को रोका यात्री परेशान

चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने तथा गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पंजाब में किसान सोमवार को सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के छह घंटे के ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत रेल की पटरियों पर बैठ गए। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने फिरोजपुर मंडल के चार प्रखंड (सेक्शन) अवरुद्ध कर दिए। फिरोजपुर शहर में फिरोजपुर-फाजिल्का प्रखंड और मोगा के अजितवाल में फिरोजपुर-लुधियाना प्रखंड बाधित हैं।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव श्रवण सिंह पंढेर ने सोमवार को कहा कि केएमएससी राज्य के 11 जिलों में 20 स्थानों पर प्रदर्शन करेगी। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक बयान में कहा था, ‘‘लखीमपुर खीरी मामले में जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक प्रदर्शन तेज किए जाएंगे।’’

एसकेएम ने बताया था कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ट्रेन यातायात रोका जाएगा। उसने कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने देशव्यापी रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है। एसकेएम ने अपने घटक दलों से 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक छह घंटे के लिए रेल यातायात रोकने का आह्वान किया है।

Advertisment

एसकेएम रेलवे की किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाए बिना, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कहता है।’’ लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन ने कुचल दिया था। किसानों ने दावा किया कि एक वाहन में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा था। आशीष मिश्रा को इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

News state Kisan Andolan national news Indian Railways Northern Railway HPCommonManIssues train diverted Farmers protest Punjab news Punjab news hindi news पंजाब समाचार संयुक्त किसान मोर्चा Farmers Movement Farmers Block Rail Track Farmers Rail Roko Andolan Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) Ludhiana News ludhiana-common-man-issues Punjab CommonManIssues Punjab Farmers Protest Punjab Kisan Andolan Rail Roko Andolan rail roko andolan today Rail roko movement short terminated trains cancel किसान आंदाेलन किसान रेल रोको आंदोलन लुधियाना समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें