Advertisment

Rail One App: रेलवे का रेल वन मोबाइल एप लॉन्च, टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस और भोजन तक मिलेंगी कई सुविधाएं

Rail One App: भारतीय रेलवे ने Rail One App लॉन्च किया है। इसमें टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस और भोजन जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।

author-image
Rahul Garhwal
Rail One App ticket booking train running status food facilities on single plateform hindi news

हाइलाइट्स

  • रेलवे ने लॉन्च किया रेल वन एप
  • एक एप पर कई सुविधाएं
  • टिकट बुकिंग से लेकर खाने तक की सुविधा
Advertisment

Rail One App: भारतीय रेलवे ने नया Rail One मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। ये एक सुपर एप है जिसमें आपको रेलवे की सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। इस एप में आप टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, टिकट रिफंड जैसी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। इसके साथ ही ट्रेन में खाने का ऑर्डर भी Rail One एप पर दे सकेंगे।

बीटा वर्जन के बाद अब Rail One एप लॉन्च

ये एप एंड्रॉइड और IOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। फरवरी में SwaRail एप के नाम से इसका बीटा वर्जन (ट्रायल वर्जन) लॉन्च किया था। अब लोगों के लिए Rail One एप लॉन्च कर दिया गया है।

Rail One एप के फीचर्स

आरक्षित (Reserved) और अनारक्षित (Unreserved) टिकट बुकिंग

प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग

PNR स्टेटस

रेलवे स्टेशन कोच पोजिशन

पार्सल डिलीवरी पूछताछ

ट्रेन रनिंग स्टेटस

ट्रेन की स्थिति, खाना ऑर्डर करने की सुविधा

rail one app

Rail One एप से आप ट्रेन के लाइव स्टेटस, आने का समय, देरी की जानकारी और अन्य अहम अपडेट जान सकेंगे। आप अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर सकेंगे। Rail One एप के जरिए Rail Madad सेवा का भी फायदा ले सकेंगे। Rail One एप से आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं और उसकी स्थिति जान सकते हैं। इस एप में फीडबैक देने का भी ऑप्शन है। Rail One एप में यात्रा के दौरान ट्रेन में ही खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी है। आप पार्टनर वेंडर्स से अपनी पसंद का खाना बुक कर सकते हैं।

Advertisment

रिफंड और पेमेंट

अगर किसी वजह से आपकी यात्रा रद्द हो जाती है या आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आप Rail One एप से सीधे रिफंड की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। Rail One एप में R-Wallet की सुविधा है। इससे पेमेंट करना और भी आसान हो जाता है।

मल्टी लैंग्वेज और सिंगल साइन ऑन सपोर्ट

Rail One एप में मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट है। इसमें Single Sign On (SSO) सिस्टम भी है, जिससे यूजर्स अपने Rail One क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके IRCTC Rail Connect और UTS Mobile App जैसे रेलवे एप में भी लॉगिन कर सकते हैं। इसमें लॉगिन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और M-PIN का भी ऑप्शन है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

मध्यप्रदेश पुलिस में एडिशनल एसपी के तबादले, कई एसपी लोकायुक्त भी बदले

MP Police ASP Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल हुआ है। एडिशनल एसपी के ट्रांसफर हुए हैं। कई एसपी लोकायुक्त भी बदले गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Rail One App Rail One App ticket booking Rail One App train running status Rail One App food facilities Rail One App hindi news Rail One App ticket booking hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें