Advertisment

रायगढ़ लोकसभा सीट का रिजल्ट: जीत से चंद कदम दूर बीजेपी के राधेश्याम राठिया, निर्णायक मतों से चल रहे आगे

Raigarh Lok Sabha Seat Result 2024: रायगढ़ लोकसभा सीट का रिजल्ट: जीत से चंद कदम दूर बीजेपी के राधेश्याम राठिया, निर्णायक मतों से चल रहे आगे

author-image
Harsh Verma
रायगढ़ लोकसभा सीट का रिजल्ट: जीत से चंद कदम दूर बीजेपी के राधेश्याम राठिया, निर्णायक मतों से चल रहे आगे

Raigarh Lok Sabha Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा सीट के रुझान सामने आ चुके हैं. रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार राधेश्याम राठिया ने बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ रहे हैं. राठिया के खिलाफ इस सीट से कांग्रेस की मेनका देवी सिंह प्रतिद्वंद्वी रहीं. राधेश्याम राठिया को अब तक 675642 वोट मिले हैं. राधेश्याम राठियामेनका देवी सिंह से 1 लाख 89 हजार 112 वोट से आगे चल रहे हैं. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी से गोमती साय ने जीत दर्ज की थी.

Advertisment

   पहली बार सांसद बने राधेश्याम राठिया 

धरमजयगढ़ विधानसभा से लंबे वक्त से विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे राधेश्याम राठिया को बीजेपी ने लोकसभा का टिकट दिया और वे पहली बार सांसद बने. राधेश्याम राठिया ​​​​​​कद्दावर आदिवासी नेता के रूप में जाने जाते हैं.  इन्हें  पिछले लोकसभा चुनाव में धरमजयगढ़ विधानसभा का चुनाव संचालक भी बनाया गया था. इससे पहले राठिया पूर्व जनपद अध्यक्ष, जिला किसान मोर्चा के महामंत्री भी रह चुके हैं. रायगढ़ क्षेत्र से किसी नए चेहरे को मैदान में उतारने की तैयारी BJP पहले ही कर चुकी थी.

   सारंगढ़ गोंड राजपरिवार से हैं डॉ. मेनका देवी सिंह

चुनावी राजनीति से 25 सालों की दूरी के बाद सारंगढ़ राजपरिवार को इस लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला. लेकिन बीजेपी से नए चेहरे राधेश्याम राठिया ने परिवार की सदस्य डॉ. मेनका देवी सिंह को हार का मुंह दिखाया. डॉ. मेनका देवी के पिता राजा नरेशचंद्र सिंह ने 1952 से 1968 तक अविभाजित मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. यहां के राजनीतिक रूप से प्रभावशाली गोंड राज परिवार की सदस्य डॉ. मेनका देवी सिंह को कांग्रेस ने मैदान में उतारा था.

   रायगढ़ लोकसभा सीट का इतिहास

यह सीट 1962 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. इस बार बीजेपी के राधेश्याम राठिया ने इस सीट पर जीत दर्ज की है. बता दें कि रायगढ़ सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्जा है. 1999 से 2014 तक यहां से मौजूदा सीएम विष्णुदेव साय लगातार सांसद रहे. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर गोमती साय को उतारा था. गोमती साय ने 2019 में कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को हराया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Result 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर मतगणना जारी, राजनांदगांव में भूपेश बघेल 36032 वोटों से पीछे

Advertisment
चैनल से जुड़ें