रायगढ़ । Raigarh Big Breaking: छत्तीसगढ़ के शहर राजगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कोयला और स्पंज आयरन के कारोबारी के घर IT का बड़ा छापा पड़ा है। जिसकी कार्रवाई में कई खुलासे और सामान जब्त होने की जानकारी मिल रही है।
एनआर ग्रुप के लेखापाल के घर छापा
आपको बताते चलें कि, यहां पर एनआर ग्रुप के घर और ऑफिस में IT की दबिश की गई है जहां पर आयकर विभाग ने जानकारी मिलने पर ग्रुप के अकाउंटेंट सत्तीगुडी चौक में स्थित घर पर आज सुबह बुधवार को छापेमारी की है। बता दें कि, सुबह 5 बजे से IT की कार्रवाई जारी है।