Advertisment

Raigarh Elephants: रायगढ़ में सड़क पर हाथी, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार, 8 किसानों की फसलें बर्बाद, वीडियो

Raigarh Elephants: रायगढ़ में सड़क पर हाथी, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार, 8 किसानों की फसलें बर्बाद, वीडियो raigarh elephants on road farm damage forest department warning cg hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Raigarh Elephants

Raigarh Elephants

Raigarh Elephants: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार, 27 जुलाई को दोपहर जंगल से अचानक निकलकर दो दंतैल हाथी सड़क पर आ गए। ये हाथी बंगुरसिया से हमीरपुर जाने वाले रास्ते में पहुंचे गए और काफी देर तक सड़क किनारे बांस और पेड़ों की पत्तियां खाने रहे। इस दौरान दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन रुक गए, लम्बी कतारें लग गईं। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।

Advertisment

वन कर्मियों ने वीडियो-फोटो लेने से रोका

जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर में जंगल से निकलकर दो हाथी बंगुरसिया से हमीरपुर जाने वाले रास्ते में आ गए। सड़क किनारे वे बांस और अन्य पत्तियों को खाने लगे।

हाथियों के सड़क पर आने से बंगुरसिया और हमीरपुर की ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इन्हीं में से कुछ उत्साहित युवा वाहनों से उतरकर हाथियों के पास पहुंच कर वीडियो और फोटो लेने लगे, हालांकि जिन्हें वन कर्मियों ने रोका और समझाइश दी।

[caption id="attachment_866779" align="alignnone" width="883"]publive-image बंगुरसिया रोड पर हाथी सड़क के किनारे पहुंच गए, जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई।[/caption]

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG के जशपुर में अंडों से भरा लोडिंग वाहन पलटा, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग

हाथियों ने 8 किसानों की फसल बर्बाद की

बताया जा रहा है कि दोनों हाथियों ने खेतों में घुसकर किसानों की फसल को भी बर्बाद कर दिया है। बताते हैं, हाथियों ने बंगुरसिया गांव के 5 किसानों जगमोहन गुप्ता, भूपदेव गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता और अनिल गुप्ता की धान और सब्जियों की फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचाया है।

वहीं चक्रधरपुर गांव के रहने वाले निर्मल मालाकार, प्रह्लाद गुप्ता और दासरथी मालाकार की फसलों को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया है। इसके साथ ही जंगल में बनी एक झोपड़ी को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया है।

Advertisment

Chhattisgarh TI Doctor Death: करंट से 4 की मौत, सरगुजा में TI और कोरबा में डॉक्टर, बिलासपुर में भी गईं 2 जानें

Chhattisgarh TI Doctor Death

Chhattisgarh TI Doctor Death: छत्तीसगढ़ में करंट लगने की चार अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई और एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। सरगुजा में एक थाना प्रभारी (टीआई) की घर में करंट लगने से मौत हो गई, वहीं कोरबा में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी करंट की चपेट में आ गए, जिसमें डॉक्टर की जान चली गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। उधर, बिलासपुर में CSEB के एक ठेका कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की करंट से मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Chhattisgarh Forest Department Rajgarh elephant attack tusker elephant on road elephant crop damage elephants came out of the forest
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें