Advertisment

Raigarh Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथी ने घर के बाहर सो रही महिलाओं पर किया हमला, 2 महिलाओं की मौत

Raigarh Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जंगली हाथी ने 2 महिलाओं को मार डाला, 1 गंभीर घायल। घर के बाहर सोते समय हुआ हमला। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया।

author-image
Ashi sharma
Raigarh Elephant Attack

Raigarh Elephant Attack

Raigarh Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक जंगली हाथी ने भीषण हमला कर दो महिलाओं की जान ले ली और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना लैलूंगा वन परिक्षेत्र के गमेकेला गांव में रात करीब 10 बजे घटी।

Advertisment

कैसे हुई घटना?

घटना तब हुई जब हाथी जंगल से निकलकर गांव में पहुंचा और खेतों में धान चरने के बाद आवासीय क्षेत्र की ओर बढ़ गया। दुर्भाग्य से उस समय सुशीला यादव (30 वर्ष) और उनके पति घसिया राम यादव अपने घर के बाहर सो रहे थे।

हाथी ने दीवार तोड़कर उन पर हमला बोल दिया, जिसमें हाथी के सुंड के वार से सुशीला यादव की मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद हाथी ने आगे बढ़कर सुनीता लोहरा (45 वर्ष) को भी अपने सुंड से उठाकर जोर से पटक दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें- CG News: जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल के रिकॉर्ड रूम में लगी आग

वन विभाग ने की तत्काल कार्रवाई

  • घटना की सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए।

  • दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घसिया राम का इलाज चल रहा है।

  • मृतकों के परिवार को 25-25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि दी गई।

21 हाथियों का झुंड गांवों के पास घूम रहा

लैलूंगा वन क्षेत्र में इन दिनों 21 हाथियों का एक बड़ा झुंड घूम रहा है, जिसके कारण आसपास के गांवों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वन विभाग ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए गांव-गांव में मुनादी करवाई है और स्थानीय ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि वे जंगल की ओर अकेले न जाएं।

विभाग द्वारा यह कदम हाथियों और मनुष्यों के बीच होने वाले संघर्ष को रोकने और जान-माल की हानि से बचाने के लिए उठाया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सुरक्षा संबंधी इन निर्देशों का पालन करें और किसी भी असामान्य गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।

यह भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा पर रायपुर में मांस-मटन की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, जारी हुआ आदेश

Advertisment

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायगढ़ हाथी हमला जंगली हाथी अटैक लैलूंगा वन क्षेत्र गमेकेला गांव हाथी से मौत वन विभाग अलर्ट Raigarh elephant attack wild elephant kills women Lailunga forest elephant attack in India forest department alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें