Advertisment

Raigarh Double Murder: सास और दामाद की गला दबाकर हत्या, बेटी की हालत गंभीर, पुलिस हिरासत में तीन परिजन

Raigarh Double Murder; रायगढ़ के रायकेरा गांव में संपत्ति विवाद को लेकर सास और दामाद की गला दबाकर हत्या, बेटी गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने तीन परिवारजनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

author-image
Shashank Kumar
Raigarh Double Murder

Raigarh Double Murder

हाइलाइट्स 

  • रायगढ़ में सास-दामाद की हत्या
  • संपत्ति विवाद से हत्या की आशंका
  • पुलिस हिरासत में तीन परिजन
Advertisment

Raigarh Double Murder: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में एक भयानक डबल मर्डर ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया है। रायकेरा गांव में 80 वर्षीय सुकमेत सिदार और उनके 60 वर्षीय दामाद लक्ष्मण सिदार की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं, मृतका की बेटी गंभीर रूप से घायल पाई गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है।

[caption id="attachment_907317" align="alignnone" width="1209"]Raigarh Double Murder Raigarh Double Murder[/caption]

हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने जांच का दायरा तेजी से बढ़ा दिया है। जांच में सामने आया है कि हत्या में गला दबाने का तरीका अपनाया गया, जो वारदात की साजिश को दर्शाता है। घायल बेटी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

संपत्ति विवाद में हत्या की संभावना

प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह घटना परिवार के अंदर चल रहे संपत्ति विवाद से जुड़ी हो सकती है। मृतक महिला को कुछ दिन पहले एनटीपीसी के जमीन पर हुए मुआवजे के तहत लाखों रुपए की राशि मिली थी। बताया जा रहा है कि इसी मुआवजे को लेकर परिवार में तनाव और मतभेद बढ़े थे, जो इस खौफनाक घटना की वजह बने। पुलिस इस कड़ी को गहराई से खंगाल रही है ताकि अपराध के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

ये भी पढ़ें:  Raipur News: रायपुर पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जब्ती

आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने परिवार के तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस हत्या के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है। फोरेंसिक और अन्य सबूतों की मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के भी कदम उठाए गए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Surajpur Mysterious Disease: सूरजपुर में फैली रहस्यमयी बीमारी, 3 मौतें और दर्जनों गंभीर, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

Chhattisgarh Murder Case Raigarh double murder mother-in-law and son-in-law murder Raigarh Raikera village murder property dispute murder Raigarh police investigation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें