हाइलाइट्स
-
पेड़ से टकराई 17 जवानों से भरी बस
-
मतदान केंद्र से लौट रहे थे बीएससएफ जवान
-
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Raigarh Accident News: रायगढ़ जिला में आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया. BSF जवानों से भरी तेज रफ्तार बस एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 17 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जवान चुनाव ड्यूटी के लिए गए थे, तभी धरमजयगढ़ क्षेत्र के चाल्हा गांव के पास हादसा हो गया. बताया गया कि हादसे के दौरान बस में करीब 32 जवान बैठे हुए थे. सभी जवान छुही पहाड़ से मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे. रास्ते में बस का ब्रेक फेल हो गया और वो जाकर पेड़ से टकरा गई.
सभी जवान खतरे से बाहर
धरमजयगढ़ एसडीएम दिगेश पटेल और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी घटना की जानकारी लगते ही अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों का हाल-चाल जाना. उन्होंने बताया कि सभी घायल जवान खतरे से बाहर हैं. घायल जवानों का इलाज धरमजयगढ़ अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: CG Liquor Scam: ईडी ने शराब घोटाला मामले के आरोपियों की संपत्ति की जब्त, आलीशान होटल और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स शामिल