Advertisment

Raid : तमिलनाडु में हुई आज बड़ी करवाई ,पूर्व मंत्री से संबंधित इतने परिसरों पर की छापेमारी

Raid : तमिलनाडु में हुई आज बड़ी करवाई ,पूर्व मंत्री से संबंधित इतने परिसरों पर की छापेमारी Raid: Big action took place in Tamil Nadu today, raids on so many premises related to former minister

author-image
Bansal News
Raid : तमिलनाडु में हुई आज बड़ी करवाई ,पूर्व मंत्री से संबंधित इतने परिसरों पर की छापेमारी

कोयंबटूर। तमिलनाडु में सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक की सरकार में पूर्व मंत्री एसपी वेलुमणि और उनके सहयोगियों के छह जिलों में स्थित परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे। इससे एक दिन पहले सोमवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में वेलुमणि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पिछले आठ महीने में पूर्व मंत्री से संबंधित विभिन्न संपत्तियों पर दूसरी बार छापेमारी की गई है।

Advertisment

58 स्थानों पर छापेमारी की

डीवीएसी के अधिकारियों ने अन्नाद्रमुक के विधायक के आर जयमन और पूर्व विधायक षणमुगम के घरों पर भी छापा मारा है। पुलिस के मुताबिक, 58 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है जो प्रदेश के छह जिलों व एक अन्य राज्य में स्थित हैं। उन्होंने बताया कि थोंडामुथुर के विधायक वेलुमणि छापेमारी के दौरान अपने घर पर मौजूद थे और बताया जाता है कि उन्होंने सभी सवालों का जवाब देकर अधिकारियों के साथ सहयोग किया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें