Advertisment

Rahul in Punjab election 2022: राहुल ने उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

पंजाब चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रचार के लिए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ मंदिर के दर्शन किए। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी उपस्थित रहे।

author-image
Bansal news
Rahul in Punjab election 2022: राहुल ने उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी के प्रचार के लिए आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भगवान वाल्मीकि तीर्थ मंदिर के दर्शन किए। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी उपस्थित रहे।

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1486655288463663119

राहुल की बैठक में नहीं पहुंचे पांच सांसद

पंजाब के पांच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, रवनीत सिंह बिट्टू, जसबीर सिंह गिल, परनीत कौर, मोहम्मद सादिक पार्टी नेता राहुल गांधी की अमृतसर बैठक से अनुपस्थित रहे, जो आज पंजाब में हैं। इस बारे में पूछे जाने पर सांसद जसबीर सिं गिल ने कहा कि हमें जाने में कोई दिक्कत नहीं है। हमें पता चला कि यह कार्यक्रम 117 उम्मीदवारों के लिए था। न तो पीसीसी अध्यक्ष ने और न ही मुख्यमंत्री ने हमें आमंत्रित किया, यहां तक कि प्रभारी महासचिव को भी नहीं। अगर हमें बुलाया जाता तो हम जरूर जाते।

rahul gandhi rahul gandhi news election 2022 punjab election 2022 Punjab congress Punjab news Punjab Assembly Election Punjab Assembly Election 2022 punjab election news punjab punjab assembly elections 2022 punjab elections 2022 punjab election news punjab election 2022 public opinion punjab election date punjab election live rahul gandhi in punjab rahul gandhi rally in punjab
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें