Advertisment

Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, वैदिक रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे

Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, वैदिक रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे, Rahul Vaidya and Disha Parmar will tie the knot will take 7 rounds according in Wedding Bells

author-image
Shreya Bhatia
Wedding Bells: शादी के बंधन में बंधेंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार, वैदिक रीति-रिवाज से लेंगे 7 फेरे

मुंबई। (भाषा) गायक राहुल वैद्य और टीवी अदाकारा दिशा परमार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। दोनों ने ट्विटर पर एक साझा बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी। राहुल और दिशा ने कहा, ‘‘ परिवार के आर्शीवाद के साथ, हम यह खास खबर आपके साथ साझा कर काफी खुश हैं कि हम 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Advertisment

publive-image

प्यार के इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए हमें आपके स्नेह और दुआओं की जरूरत है।’’ राहुल ने पिछले साल रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ में दिशा से अपने प्यार का इजहार किया था और शादी का प्रस्ताव रखा था। दोनों पहले फरवरी अंत में शादी करने वाले थे, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण उन्होंने शादी स्थगित कर दी थी।

जिक वीडियो में थी कपल की वेडिंग थीम
यह कपल 2018 में करीब आया था। हालांकि राहुल जब बिग बॉस के घर के अंदर रहे तब उन्हें दिशा के लिए अपने प्यार का एहसास हुआ और उन्होंने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर मैरिज प्रपोजल दिया था, तब से दोनों साथ ही हैं। कुछ दिन पहले दोनों का एक म्यूजिक वीडियो भी आया था। जिसमे कपल की शादी की थीम राखी गई थी।

Advertisment
Bigg Boss Disha Parmar Disha Parmar instagram disha parmar serial name disha parmar serials Disha Parmar Wedding date Disha Parmar Wedding Video Madhanya song Rahul Vaidya rahul vaidya and disha parmar Rahul Vaidya And Disha Parmar Wedding Video Rahul Vaidya instagram rahul vaidya marriage Rahul Vaidya Video Rahul Vaidya wedding Card Rahul Vaidya Wedding Date Rahul Vaidya Wedding Video wedding bells दिशा परमार राहुल वैद्य राहुल वैद्य की शादी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें