Advertisment

राहुल गांधी 14 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर होंगे

Rahul Gandhi to Visit Tamil Nadu On 14th Jan - राहुल 14 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर होंगे

author-image
Bhasha
राहुल गांधी 14 जनवरी को तमिलनाडु के दौरे पर होंगे

चेन्नई, 12 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) 14 जनवरी को ‘पोंगल’ के दिन तमिलनाडु (Tamilnadu) का दौरा करेंगे जहां वह ‘जल्लीकट्टू’ से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Advertisment

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के.एस. अलागिरी (KS Alagiri) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

https://twitter.com/KS_Alagiri/status/1348880807851565057

‘जल्लीकट्टू’ तमिलनाडु के ग्रामीण इलाक़ों का एक परंपरागत खेल है जो पोंगल त्यौहार पर आयोजित किया जाता है। इसमें लोग बैलों को पकड़ने एवं उन्हें काबू करने की कोशिश करते हैं।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं को बताया कि राहुल गांधी मदुरै जिले के अवनीपुरम में जल्लीकट्टू (Jallikattu) कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को अपना नैतिक समर्थन देंगे।

Advertisment

उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) और उनकी पार्टी अन्नाद्रमुक ने तीनों कृषि कानूनों (Agriculture Law) को लेकर केंद्र सरकार का समर्थन किया तथा इसके अलावा राज्य के किसी दूसरे दल ने इनका समर्थन नहीं किया।

भाषा हक

हक पवनेश

पवनेश

rahul gandhi rahul gandhi news Congress hindi news Bansal News Bansal News MP CG Breaking News Congress party Breaking News Today Rahul Gandhi Hindi News Former Congress President Rahul Gandhi In Tamilnadu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें