/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wertyhkl.jpg)
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे केएल राहुल ने NCA में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर राहुल ने इसकी जानकारी दी है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें... MP Election 2023: सिंधिया समर्थक नेता की कांग्रेस में वापसी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सभी सिंधिया समर्थकों की होगी वापसी
बता दें कि भारत का अगले महीने 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरा है, लेकिन तब तक राहुल के पूरी तरह से फिट होने की संभावना कम है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में होने वाले एशिया कप 2023 से पहले वह फिट हो सकते है।
आईपीएल 2023 के दौरान लगी थी चोट
आपको बता दें कि 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ लखनऊ के मैच के दौरान राहुल के जांघ में चोट लग गई थी। चोट के बाद बीसीसीआई ने स्टार प्लेयर के सर्जरी कराने की जानकारी दी थी। चोट की वजह से वह IPL 2023 के बाकी बचे मैचों और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 से बाहर हो गए थे।
NCA में शुरू किया रिहैबिलिटेशन
बता दें कि लंदन में हुए सर्जरी के बाद राहुल वापस भारत आ गए है और NCA में रिहैबिलिटेशन भी शुरू कर दिया है। NCA में राहुल की वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत है। बता दें कि भारत के 50 ओवर फॉर्मेट के लिए राहुल बेहद अहम खिलाड़ी है। मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए राहुल का वनडे में औसत 45 से ज्यादा का है। न केवल एक बल्लेबाज के रूप में, बल्कि एकदिवसीय टीम में राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।
यह भी पढ़ें... CG News: शव को खाट पर ले जातें ग्रामीणों का वीडियो वायरल, सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल!
एशिया कप में आ सकते है नजर
भारत अगले महीनें तीन एकदिवसीय मैचों, दो टेस्ट मैचों और पांच टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज दौरा करेगा। इस सीरीज के बाद, भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलना है और फिर एशिया कप खेला जाएगा हैं। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन वनडे भी खेलेगा। अगर राहुल का रिहैबिलिटेशन ठीक रहा तो उनके एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में खेलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें... Shivraj Cabinet Dicision: MP में ट्रांसफर से हटी रोक, 15 जून होंगे स्थानांतरण, 12 वीं टॉपर्स को मिलेगी ई-स्कूटी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें