IND vs AUS 1st ODI: मुंबई में चमके राहुल, पहले वनडे में भारत की शानदार जीत

IND vs AUS 1st ODI: मुंबई में चमके राहुल, पहले वनडे में भारत की शानदार जीत

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। लो स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। जहां शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली इनिंग्स में 188 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में राहुल के शानदार 75 रन और जडेजा के 45 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुंबई में खेला गया। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू हुआ। पहले वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी का जिम्मा संभाला।

टॉस जीतकर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरूआत में महज 5 रन के स्कोर पर ट्रैविस हेड के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि इसके बाद मार्श और स्मीथ ने पारी को संभाला। लेकिन पंड्या ने स्मीथ को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद तो मानों भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभलने का मौका नहीं दिया।

शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को तहस नहस कर दिया। जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए। लगातार गिरते विकेटों की वजह से कंगारू टीम महज 188 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम के लिए मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली। जिसमें 10 चौकें और 5 छक्कें शामिल थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी बेहद खराब रही। महज 39 रन भारत के टॉप 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। जिसके बाद केएल राहुल और जडेजा ने 108 रनों की साझेदारी कर भारत को शानदार जीत दिलाई। केएल राहुल ने 75 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौकें और 1 छक्का शामिल है, जबकि जडेजा ने 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए।

बता दें कि मुंबई में खेले गए पहले वनडे में जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग (विशाखापट्टनम) में खेला जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password