Rahul Gandhi: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शनिवार को राहुल गांधी पर एक और मानहानि का केस दर्ज हो गया है। RSS कार्यकर्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘आरएसएस 21वीं सदी के कौरव’ वाले बयान को लेकर हरिद्वार कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में राहुल ने RSS को 21वीं सदी का कौरव बताया था। उन्होंने कहा था कि कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। हाथ में लाठी लिए होते हैं और शाखा लगाते हैं। भारत के 2-3 अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं। इसी बयान को लेकर RSS कार्यकर्ता और पेशे से वकील कमल भदौरिया ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसकी सुनवाई 12 अप्रैल को हरिद्वार कोर्ट में होगी।
इससे पहले मोदी सरनेम पर दिए बयान को लेकर भी राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज हुआ था जिसमें उन्हें 2 साल की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सांसद की सदस्यता भी छीन ली गई। यानी वह संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित हो गए। वह केरल के वायनाड से सांसद थे। अब खबर है कि अगर वह इस फैसले को चुनौती नहीं देते है तो उनके पूर्व सीट पर बहुत जल्द उपचुनाव करवाए जा सकते है।