Advertisment

Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर हैं

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (पीईटी) में 37 लाख से अधिक युवाओं के आवेदन करने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंखें मूंदकर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने ट्रेन की एक बोगी के अभ्यर्थियों से खचाखच भरे होने से जुड़ी तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘उप्र पीईटी फॉर्म - 37 लाख, खाली पद - गिनती के!इन युवाओं को सालाना 2 करोड़ रोज़गार का झांसा दिया गया था, लेकिन इस तस्वीर में देश के शिक्षित बेरोज़गार युवाओं की बेबसी दिख रही है।’’राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘ये साफ़ है कि प्रधानमंत्री आंखें मूंद कर बैठे हैं और नौजवान ठोकरें खाने पर मजबूर हैं।’’

Advertisment

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘उप्र पीईटी परीक्षा में भारी अव्यवस्था के चलते छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, लेकिन भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। युवा विरोधी सरकार युवाओं से परीक्षा के लिए मोटी फीस तो वसूलती है, लेकिन न नौकरी दे पाती है, न अव्यवस्था से मुक्ति।’’ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से पीईटी का आयोजन किया गया। 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

rahul gandhi rahul gandhi news sonia gandhi rahul gandhi latest news rahul gandhi latest speech rahul gandhi speech rahul gandhi latest video rahul gandhi live rahul gandhi today video rahul gandhi kerala Rahul Gandhi Video rahul gandhi yatra rahul gandhi bharat jodo yatra bharat jodo yatra rahul gandhi rahul gandhi bhashan rahul gandhi congress leader rahul gandhi karnataka live rahul gandhi kiss rahul gandhi viral video rahul gandhi yoyo tv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें