हाइलाइट्स
-
सेक्स स्कैंडल केस में राहुल गांधी का पत्र
-
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया को लिखा पत्र
-
पीड़ितों की मदद के लिए की मांग
Karnataka Video Scandal: कर्नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) का सेक्स स्कैंडल (Karnataka Video Scandal) का मामला गर्माया हुआ है।
इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक (Karnataka Video Scandal) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा है। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की मदद करने की मांग की है।
राहुल ने पत्र में क्या लिखा?
प्रज्वल रेवन्ना के कथित 'अश्लील वीडियो' मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखा है।
उन्होंने लिखा, "मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के… pic.twitter.com/lXbr5FmBak
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
राहुल गांधी ने पत्र में लिखा कि- “मैं आपसे पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का अनुरोध करता हूं। यह सुनिश्चित करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि इन जघन्य अपराधों के लिए जिम्मेदार सभी पक्षों को सजा दी जाए।”
इस दौरान उन्होंने लिखा कि- उन्हें ये जानकर हैरानी हुई कि पिछले साल दिसंबर में ही गृहमंत्री अमित शाह को इस बारे में जानकारी दे दी गई थी। इसके बावजूद भी वे चुप रहे और सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।
इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने जानबूझकर उसे भारत से भागने दिया। इन अपराधों की और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की वजह से प्रज्ज्वल रेवन्ना को मिली छूट की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।
क्या है मामला?
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) के खिलाफ कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले दर्ज हैं। इससे जुड़े रेवन्ना के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं।
प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक (Karnataka Video Scandal) की हासन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही सांसद से जुड़े वीडियो सामने आने लगे, वे वोटिंग खत्म होने के बाद देश छोड़कर भाग गए।
ये भी पढ़ें: Export Tax on Onions: आज से प्याज के निर्यात पर लगेगा 40% शुल्क, इन 6 पड़ोसी देशों को छूट