/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rcrcrcrcrcrcrcrcrcrcrcrcrcrc.jpg)
Rahul Gandhi: मंगलवार (18 अप्रैल) की शाम नई दिल्ली के बंगाली मार्केट में अचानक राहुल गांधी गांधी पहुंच गए। इस दौरान वह गोलगप्पे के साथ-साथ चाट का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। जैसे ही गांधी मार्केट में पहुंचे गांधी के चारों ओर भीड़ जुट गई। बता दें कि बंगाली बाजार नई दिल्ली के मंडी हाउस में स्थित है।
[caption id="attachment_210451" align="alignnone" width="882"]
rahul gandhi[/caption]
नीले रंग की टीशर्ट और हल्की-फुल्की सफेद दाढ़ी में राहुल जब चटपटी चाट का स्वाद ले रहे थे तब उनके कई लोगों ने फोटो खींचे।
Aarti Mittal Arrested: गिरफ्तार हुई कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस Aarti Mittal, जानिए वजह
कुछ दिन पहले ही नंदिनी बनाम अमूल लड़ाईके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक नंदिनी आइसक्रीम खरीदी और ब्रांड को 'कर्नाटक का गौरव' करार दिया था। गौरतलब है कि माना जा रहा है कि गुजरात का अमूल ब्रांड कर्नाटक में नंदिनी को अधिग्रहण कर सकता है। यही वजह रही कि प्रदेश के कांग्रेस नेताओं संग राहुल ने देसी डेयरी ब्रांड को प्रोमोट किया था।
यह भी पढ़ें- MP Congress News: दिग्विजय सिंह के करीबी कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा को क्यों पीटा; पुलिस कर रही जांच
यह भी पढ़ें- Chhatarpur Jansunwai suicide: जिला पंचायत में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us