Rahul Gandhi Kartikeya Singh Chouhan Panama Papers Case: कांग्रेस से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से समन जारी किया गया है।
दरअसल, यह समन पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान पर पनामा पेपर्स केस में शामिल होने के आरोप पर भोपाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक की अदालत की ओर से भेजा गया है।
जानें क्या है पूरा मामला ?
यह मामला साल 2018 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से जुड़ा है। 29 अक्टूबर 2018 को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम पनामा पेपर्स में शामिल होने का आरोप लगाया था।
बयान बदला, कार्तिकेय का खंडन नहीं
हालांकि, फिर राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान के बारे में दिए गए अपने बयान को तो वापस ले लिया था, लेकिन उन्होंने कार्तिकेय के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर कोई खंडन नहीं किया था। इसके बाद, कार्तिकेय सिंह चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
छह माह में तीन समन भेज चुका कोर्ट
भोपाल कोर्ट से राहुल गांधी को यह तीसरा समन भेजा गया है। उन्हें 9 दिसंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी दो समन भेजे जा चुके हैं। पहला समन 27 फरवरी 2025 और दूसरा 9 मई 2025 को जारी किया जा चुका हैं।
खबर अपडेट की जा रही
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Congress: 2028 के विधानसभा चुनाव में जिलाध्यक्षों को नहीं उतारेगी Congres, क्या इन 6 विधायकों के कटेंगे टिकट ?
Madhya Pradesh Congress: दिल्ली एआईसीसी हेडक्वार्टर में राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के चुने हुए जिलाध्यक्षों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जिससे सियासी गलियारों में कानाफूसी शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…