MP Politics: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के “लंगड़े घोड़े” वाले बयान पर ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि यह बयान न केवल अशोभनीय है, बल्कि दिव्यांगजनों का घोर अपमान भी है। सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकलांग’ शब्द को बदलकर ‘दिव्यांगजन’ कर दिया है, जिसका अर्थ है कि वे लोग जिन पर भगवान का विशेष आशीर्वाद है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।
सिंधिया ने राहुल गांधी के बयान पर यह कहा
सिंधिया ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, “मैं उन सभी लोगों को समझाना चाहता हूं जो इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकलांग’ शब्द को बदलकर ‘दिव्यांगजन’ कर दिया है, जिसका अर्थ है कि वे लोग जिन पर भगवान की विशेष कृपा है। हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। जो लोग उन्हें नीचा दिखाने वाले शब्दों का प्रयोग करते हैं, उनकी सोच की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल है।”
स्टरलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा की भी जानकारी दी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दौरे के दौरान स्टरलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि स्टरलिंक की सैटेलाइट कनेक्टिविटी भारत में टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक नए अवसर के समान है। सिंधिया ने बताया कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने का एक प्रभावी समाधान है, जहां पारंपरिक तरीके से कनेक्टिविटी प्रदान करना मुश्किल है।
भारत में जल्द शुरू होगी स्टरलिंक सेवा
सिंधिया ने बताया कि स्टरलिंक को तीसरा लाइसेंस दिया जा रहा है, जिसके बाद स्पेक्ट्रम आवंटन किया जाएगा और जल्द ही यह सेवा भारत में शुरू की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि स्टरलिंक की सेवा से भारत में उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी और यह सेवा भविष्य में एक बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आएगी।
ये भी पढ़ें: MP News: बकरीद से पहले IAS नियाज खान का बयान: X पर लिखा-‘पशुओं का खून बहाना कहीं से उचित नहीं’
पद्मश्री पैरा स्विमर ने भी जताई कड़ी आपत्ति
पद्मश्री अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र लोहिया ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि राहुल गांधी के शब्द दिव्यांगजनों की भावनाओं को आहत करते हैं और यह शब्दावली अब विलुप्त हो चुकी है और कानूनी रूप से आपत्तिजनक मानी जाती है। लोहिया ने राहुल गांधी से स्पष्टीकरण की मांग की है और भविष्य में इस तरह की भाषा का उपयोग न करने का अनुरोध किया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Congress Observer: पीसीसी ने संगठन सृजन के लिए बड़े नेताओं को मैदान में उतारा, 5 बड़े शहरों में 2-2 ऑब्जर्वर
MP Congress Observer List: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने भी संगठन सृजन को गति देने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। संगठनात्मक मजबूती के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को PCC ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, जो AICC के पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर अगले 20 दिनों में संगठन सृजन अभियान में काम करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…