/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Rahul-Gandhi-2.webp)
Rahul Gandhi
हाइलाइट्स
- पचमढ़ी में राहुल की जंगल सफारी
- राहुल गांधी पचमढ़ी से हुए रवाना
- कांग्रेस जिला अध्यक्षों की क्लास ली
Rahul Gandhi Pachmarhi Visit: मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिला अध्यक्षों के टेनिंग कैम्प के लिए आए राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी रविवार को पचमढ़ी में जंगल सफारी का आंनद लिया।
वे पांच जिप्सी और फॉरेस्ट की कैम्पर गाड़ी की सुरक्षा के साथ खुली जीप में पहुंचे थे। पचमढ़ी में जंगल सफारी के बाद राहुल गांधी बोले- वोट चोरी को SIR से कर रहे कवर, MP में भी खुलासा करेंगे।
शनिवार को राहुल गांधी पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में आयोजित कांग्रेस जिलाध्यक्षों के ट्रेनिंग कैम्प में पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को मैदानी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की बात कही। रात को उनके साथ भोजन किया और होटल में ही रात आराम किया।
10 किमी तक अपनी गाड़ी से किया सफर
रविवार सुबह करीब 6 बजे वे रविशंकर भवन से जंगल सफरी करने निकले। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत सुरक्षा अधिकारी और फॉरेस्ट के अफसर शामिल हैं। करीब 10 किलो मीटर दूर पनारपानी गेट तक वे अपनी गाड़ी से पहुंचे। इस काफिले में पांच जिप्सियां और वन विभाग की कैम्पर गाड़ी साथ रही।
[caption id="attachment_928258" align="alignnone" width="1210"]
रविवार सुबह करीब 6 बजे वे रविशंकर भवन से जंगल सफरी करने निकले।[/caption]
राहुल गांधी ने एसटीआर में बिताए दो घंटे
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) में लगभग दो घंटे का समय बिताया। इस दौरान उन्होंने यहां की प्राकृतिक सुंदरता और वन्यजीवन का करीब से अनुभव किया। उन्होंने विभिन्न वन्य प्राणियों, तितली पार्क और सांभर का भी दीदार किया। गाइड आरिफ अंसारी ने राहुल गांधी को जंगल और यहां के वन्य प्राणियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। राहुल गांधी ने जंगल की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए इसे 'अत्यंत सुंदर' बताया। वे प्राचीन शैलचित्रों को देखकर खुश हुए।
एमपी, सीजी समेत अन्य राज्यों में भी वोट चोरी
[caption id="attachment_928281" align="alignnone" width="1273"]
पचमढ़ी में राहुल गांधी ने बंसल न्यूज से बातचीत में चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए।[/caption]
पचमढ़ी में जंगल सफारी के बाद बंसल न्यूज से बातचीत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा- हरियाणा वाला प्रेजेंटेशन दिया था, क्लियरली 25 लाख वोट चोरी हुए। आठ में से एक वोट चोरी हुआ। यह डेटा देखने के बाद मेरी सोच है कि वही मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में हुआ है। यह बीजेपी और चुनाव आयोग का सिस्टम है।
हमारे पास और भी सबूत, धीरे-धीरे दिखाएंगे
हमारे पास और भी सबूत है। हमारे पास बहुत अलग-अलग इंफार्मेशन है, डिटेल में है, अभी तो थोड़ा ही दिखाया है, वो धीरे-धीरे दिखाएंगे। मुख्य मुद्दा वोट चोरी का है। और एसआईआर इसको कवर करने का है।
राहुल गांधी का आज का संशोधित कार्यक्रम
राहुल गांधी सुबह 9 बजे गांधी चौक पहुंचेंगे। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
सुबह 10:45 बजे पचमढ़ी हैलिपेड से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
सुबह 11:30 बजे भोपाल से विशेष विमान के जरिए पश्चिम बंगाल के बागडोगरा रवाना होंगे।
राहुल गांधी दोपहर 1:15 बजे बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज में जनसभा में शामिल होंगे।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
पचमढ़ी में राहुल गांधी की मीटिंग: कांग्रेस संगठन मजबूत करने पर चर्चा, बदले जा सकते हैं काम नहीं करने वाले जिला अध्यक्ष
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZKgegcq1-Rahul-Gandhi-Meeting-MP-Congress-leaders-Pachmarhi-hindi-news.webp)
Rahul Gandhi Meeting: विपक्ष के नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। पचमढ़ी में राहुल गांधी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेताओं ने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। पार्टी में समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें