Rahul Gandhi Visit CG: छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद राहुल गांधी तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे। वे आज बिलासपुर के परसदा में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वो राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने तखतपुर के परसदा गांव पहुंच रहे हैं।
विभिन्न विकास कार्यों की देंगे सौगात
राहुल गांधी इस दौरान विभिन्न सड़क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना के 2 सड़कों का नवीनीकरण का कार्य, स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ अधोसंरचना निर्माण व विस्तार, जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित एनिकेत, सामुदायिक भवन समेत कई विकास कार्यो की सौगात देंगे।
कार्यक्रम में शामिल होंगे कई नेता
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी. एस. सिंह देव, कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत समेत अन्य कई मंत्री, सांसद व विधायक शामिल होंग।
28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा
28 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा रहेगा। यहां वे भाटापारा में भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को प्रियंका गांधी एक बार फिर आएंगी । जहां वे कांकेर में पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगी। यहां CM भूपेश बघेल के साथ सभा को संबोधित करेंगी।
ये भी पढ़ें:
MP News: लाडली बहनों को लिए खुशखबरी, 1250 की जगह 1500 देगी सरकार!
MP News: PM Modi के दौरे के चलते इन स्कूलों में छुट्टी, एग्जाम पोस्टपोन
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने गिल और अय्यर के शतक की मदद से सीरीज की अपने नाम, जानें पूरी खबर