नई दिल्ली। Rahul Gandhi Viral Video भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडिया ट्वीट किया, जिसमें वह नेपाल के एक नाइट क्लब में दिख रहे हैं। इस पर, कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि वह मित्र राष्ट्र में एक पत्रकार मित्र की शादी में गए हुए हैं तथा परिवार एवं मित्रों के विवाह में सम्मिलित होना कोई अपराध नहीं है।
भाजपा के प्रमुख ने क्या था ट्वीट
भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने यह वीडियो ट्वीट किया और उसके बाद यह चर्चा में आ गया। वीडियो को ट्वीट करने के साथ ही मालवीय ने लिखा, ‘‘राहुल गांधी उस वक्त भी नाइट क्लब में थे जब जब मुंबई पर (आतंकवादी) हमला हुआ था। आज जब उनकी पार्टी में घमासान मचा है तब भी वह नाइट क्लब में ही हैं। उनकी यह निरंतरता जारी है। मजे की बात है कि कांग्रेस द्वारा अपने अध्यक्ष को आउटसोर्स करने से इंकार के तत्काल बाद अब उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।’
कांग्रेस महासचिव सुरजेवाला ने किया बचाव
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने भाजपा पर पलटवार किया और कहा कि राहुल गांधी एक निजी वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने नेपाल गए हैं। उन्होंने कहा कि वह बगैर आमंत्रण के वहां नहीं गए हैं। सूरजेवाला ने कहा, ‘‘राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी (नरेंद्र मोदी) की तरह बिन बुलाए मेहमान के रूप में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का केक काटने नहीं गए हैं। वहां गए थे तो पठानकोट में क्या हुआ सबको पता है। राहुल गांधी एक मित्र की विवाह में सम्मिलित होने मित्र देश नेपाल गए हैं। संयोग से मित्र भी पत्रकार ही है।’’ कांग्रेस नेता ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधा और कहा कि मित्रों और पारिवारिक सदस्यों की शादी में शामिल होना अपराध नहीं है क्योंकि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह मैंने पता किया था तब तक इस देश का कानून ये अनुमति देता कि आप अपने सगे-संबंधियो एवं मित्रों के विवाह समारोह में स्वतंत्रता से जा सकते हैं। यह हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है। आज तक तो इस देश में मित्रता व परिवार के साथ उठना-बैठना, शादी समारोह में भाग लेना अपराध नहीं बना है। हो सकता है कि कल से परिवार रखना…क्योंकि आरएसएस को यह पसंद नहीं है… गृहस्थ बनना और विवाह समारोह में भाग लेना अपराध बन जाए।’
Rahul Gandhi went to a friendly country Nepal to participate in a pvt marriage function of a friend who also happens to be a journalist… last I checked, having family & friends & attending marriage ceremonies is a matter of our culture &civilization: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zAF1Ec0MEt
— ANI (@ANI) May 3, 2022
पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राहुल
सूरजेवाला ने पत्रकारों से कहा कि यदि ऐसा कुछ होता है वे उन्हें जरूर बता दें ताकि वह अपना स्टेट्स उस तरह से बदल लें। राहुल गांधी सोमवार को पांच दिवसीय निजी यात्रा पर नेपाल पहुंचे थे। काठमांडू पोस्ट अखबार के मुताबिक राहुल गांधी काठमांडू में हैं और अपनी नेपाली मित्र सुमनिमा उदास की विवाह में शामिल होने पहुंचे हैं। म्यामांर में नेपाल के राजदूत रह चुके सुमनिमा के पिता भीम उदास ने कहा, ‘‘अपनी बेटी के विवाह में शामिल होने का निमंत्रण हमने राहुल गांधी को दिया है।’’अखबार के मुताबिक सूमनिमा समाचार चैनल सीएनएन की पूर्व संवाददाता हैं और उनकी शादी निमा मार्टिन शेरपा से हो रही है। शादी समारोह मंगलवार को है जबकि रिसेप्शन पांच मई को हयात रिजेंसी हॉटल में रखा गया है।