/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Indira-gandhi.jpg)
नई दिल्ली। Rahul Gandhi Video कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मंगलवार को एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया और और कहा कि उनकी शक्ति उनकी दादी हैं।
दादी के लिए पुराना वीडियो किया शेयर
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी ने 'शक्ति स्थल' पहुंचकर इंदिरा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर करीब चार दशक पुराना एक वीडियो साझा किया जिसमें वह अपनी दादी के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर रोते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/i/status/1719201716271219183
यह वीडियो 1984 का है और उस समय राहुल गांधी 14 साल के थे।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मेरी शक्ति, मेरी दादी! जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसकी हमेशा रक्षा करूंगा। आपकी यादें हमेशा साथ हैं, दिल में।'
आज के दिन हुआ था निधन
देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवर 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह फिर से प्रधानमंत्री बनीं। उनकी 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी।राहुल गांधी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शत शत किया नमन
उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन। भारत को जोड़ने, पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने की प्रेरणा सरदार पटेल से ही मिलती है।'
ये भी पढ़ें
Whatsapp Group Calling: व्हाट्सएप पर अब आप 31 लोगों एक साथ कर सकेंगे ग्रुप वीडियो कॉल
CLAT 2024 Registration: CLAT में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट करीब, इस लिंक से करें आवेदन
Rajasthan Assembly Elections: चुनाव से पहले आप उम्मीदवार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, किया गिरफ्तार
Congress, Rahul Gandhi, Indira Gandhi, Grand Mother Video, Death Annieversary
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें