Advertisment

Rahul Gandhi Tweet: केंद्र पर राहुल का हमला, कहा- कोरोना से मरने वालों परिवारों की मदद को तैयार नहीं सरकार

Rahul Gandhi Tweet: केंद्र पर राहुल का हमला, कहा- कोरोना से मरने वालों परिवारों की मदद को तैयार नहीं सरकार, Rahul Gandhi Tweet said Government is not ready to help the families who died of Corona

author-image
Shreya Bhatia
Rahul Gandhi Tweet: केंद्र पर राहुल का हमला, कहा- 'वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र 'पीआर इवेंट' से आगे नहीं बढ़ पा रही'

नई दिल्ली। (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने में केंद्र द्वारा असमर्थता जताए जाने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार की क्रूरता है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जीवन की क़ीमत लगाना असंभव है- सरकारी मुआवज़ा सिर्फ़ एक छोटी सी सहायता होती है लेकिन मोदी सरकार यह भी करने को तैयार नहीं।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘कोविड महामारी में पहले इलाज की कमी, फिर झूठे आंकड़े और ऊपर से सरकार की यह क्रूरता.....।

Advertisment

गौरतलब है कि केंद्र ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार चार लाख रुपये का मुआवजा नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह वित्तीय बोझ उठाना मुमकिन नहीं है और केंद्र तथा राज्य सरकारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें केंद्र और राज्यों को कानून के तहत कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को चार लाख रुपये मुआवजा देने, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक समान नीति का अनुरोध किया गया है। मामले में एक याचिकाकर्ता के वकील गौरव कुमार बंसल ने दलील दी थी कि आपदा प्रबंधन कानून, 2005 की धारा 12 (तीन) के तहत हर परिवार चार लाख रुपये मुआवजा का हकदार है, जिसके सदस्य की कोरोना वायरस से मौत हुई।

Advertisment
rahul gandhi rahul gandhi news Congress कांग्रेस राहुल गांधी कोरोना वायरस covid 19 कोविड 19 doctors मौत coronavirus coronavirus update कोरोनावायरस corona news Modi Govt covid compensation covid 19 news modi government rahul gandhi latest news Rahul Gandhi tweet blind system Covid Crisis India Covid Situation India Covid-19 situation in India Politics Hindi News Rahul gandhi attacks modi govt Rahul Gandhi on Modi Government Toolkit Allegation By BJP live breaking news headlines Corona victims Salute डॉक्टर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें