Advertisment

Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी सरकार पर फिर कटाक्ष, कहा-‘ मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है’

Rahul Gandhi Tweet: राहुल का मोदी सरकार पर फिर कटाक्ष, कहा-‘ मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है’, Rahul Gandhi Tweet again on Modi said Friends have Rafale if you question it is jail

author-image
Shreya Bhatia
Rahul Gandhi ने राफेल सौदे को लेकर सरकार पर साधा निशाना,बोले-'व्यक्ति जो कर्म करता है उसका फल सामने आता हैं'

नई दिल्ली।  पिछले लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर राफेल डील चर्चा में है। राफेल डील में हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांस में न्यायिक जांच शुरू हो गई है, जिसे लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर वार कर रही है। राफेल डील के मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है, इस बार राहुल ने राफेल डील के साथ-साथ तेल की बढ़ती कीमतों के लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

Advertisment

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा और लिखा कि खाली जगह को भरिए...‘मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएसयू-पीएसबी की अंधी सेल है और सवाल करो तो जेल है... मोदी सरकार ____ है!'' इस तरह से राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हो रही है, चाहे वो राफेल डील से जुड़ा हुआ विवाद हो या फिर पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम हो, कांग्रेस लगातार मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साध रही है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल डील को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधा था और प्रधानमंत्री मोदी का आरोपी बताया था।

Advertisment
rahul gandhi राहुल गांधी narendra modi india news in hindi Latest India News Updates modi government नरेंद्र मोदी मोदी सरकार डीजल prime minister पेट्रोल राफेल rahul gandhi twitter Rafale Deal Rafale Deal News राफेल डील diesel petrol diesel petrol price diesel petrol price today rafale deal france rafale deal investigation तेल की बढ़ती कीमतें तेल के दाम तेल के दाम क्या है मोदी सरकार समाचार राहुल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें