/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-187-2.jpg)
Rahul Gandhi In American Truck: जैसा कि, राजनीति से दूर राहुल गांधी अपनी जिदंगी में नए -नए अनुभवों का मजा ले रहे है। वहीं पर हालिया अमेरिकी यात्रा के दौरान उन्होंने वाशिंगटन डीसी से न्यूयार्क का सफर एक ट्रक में पूरा किया। इस दौरान के सफर में उन्हें भारत से अलग अमेरिका के ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी नजर आई। इसका वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
भारत से कैसी अलग है अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी
यहां पर राहुल गांधी ने सफर का मजा तो लिया वहीं पर ट्रक की बेहतरीन सुविधाओं से प्रभावित रहे। इस दौरान बात करते हुए ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह से राहुल गांधी ने पूछा कितना कमा लेते हो महीने के, इसे लेकर तो बताया कि, भारत के हिसाब से तो बहुत कमा लेते हैं। अगर केवल ड्राइवर काम काम करें तो 4-5 लाख रुपये (5 हजार डॉलर) कमा लेते हैं और अपना ट्रक है तो 8 लाख रुपये (8-10 हजार डॉलर) कहीं गया ही नहीं है। इस पर राहुल गांधी चौंक गए और पूछा महीने का, जिस पर ड्राइवर ने बताया कि हां, हर महीने 8 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं. इस इंडस्ट्री में पैसा बहुत है।
"कितना कमा लेते हो?"
"कुछ गाने बजा लें? सिद्धू मूसेवाला के?"
"हम ट्रक वालों के कारण ही मैन्युफैक्चरर्स का काम चलता है।”
अमेरिका में एक भारतीय ड्राइवर के साथ ट्रक यात्रा, उनके अनुभव और कहानियां!
पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/AxWYEHoka7pic.twitter.com/KQ8OJq8Vrg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2023
भारत में मुश्किल है ट्रक चलाने का काम
यहां पर तलजिंदर ने बताया कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवर को क्रेडिट पर लोन मिल जाता है और फिर मेहनत करके उसे चुका दिया जाता है लेकिन जब भारत में ट्रक ड्राइवर या कोई गरीब इंसान लोन लेने बैंक जाता है तो उससे जमीन या प्रॉपर्टी के कागज मांगे जाते हैं. गरीब आदमी के पास कहां से प्रॉपर्टी होगी. लोगों को लोन नहीं मिल पाता और वे मजबूर होकर दूसरों का ट्रक चलाते हैं। आप बहुत ज्यादा हार्ड वर्क कर रहे हैं. आप जो कर रहे हैं वो आसान काम नहीं है। राहुल गांधी के भी सफर में भी जब गाने की बात आई तो ट्रक ड्राइवर ने सिद्धू मूसेवाला का जिक्र छेड़ दिया गया जिसका गाना बजाया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें