हाइलाइट्स
-
हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने से अटके राहुल
-
राहुल गांधी को शहडोल में गुजारनी पड़ेगी रात
-
जबलपुर से मंगाया गया है हेलीकॉप्टर के लिए फ्यूल
कांग्रेस के स्टार प्रचारक, सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को शहडोल में सभा करने पहुंचे थे. सभा के बाद उन्हें जबलपुर रवाना होना था. लेकिन उनके हेलीकॉप्टर का तेल खत्म हो गया. अब राहुल गांधी वहीं फंस गए हैं. आज रात उन्हें शहडोल में ही गुजारनी पड़ेगी. उनका हेलिकॉप्टर फ्यूल की कमी के कारण नहीं उड़ पाया. जिस कारण वे आज निजी होटल में ठहरे हैं.
जबलपुर से मंगाया गया फ्यूल
हेलीकॉप्टर के लिए फ्यूल जबलपुर से मंगवाया गया है. फ्यूल आने के बाद वे सुबह यहां से रवाना होंगे बता दें. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र के वादों को भी दोहराया था.
शहडोल में सभा के बाद उन्हें जबलपुर रवाना होना था लेकिन तेल खत्म होने की वजह से अब वे एमपी में ही रात गुजारेंगे. वहीं पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले पर कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर शहडोल में ही रात बिताएंगे और मंगलवार की सुबह जबलपुर डमुना एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगे.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: शहडोल में बोले- देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई, महालक्ष्मी योजना में एक लाख रुपए देने का ऐलान
बीजेपी नेता ने ली चुटकी राहुल को छोड़कर अपने-अपने हेलिकॉप्टर से उड़ गए नेता
Rahul Gandhi के हेलीकॉप्टर का तेल खत्म होने को लेकर बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने चुटकी ली है. बीजेपी नेता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अंदरखाने से खबर आ रही है कि राहुल गांधी के चॉपर का तेल खत्म हो गया जिसके बाद वे शहडोल में रुके हैं. राहुल गांधी को वहीं पर छोड़कर अरूण यादव संयय कपूर, सीपी मित्तल अपने-अपने हेलीकॉप्टर से उड़ लिए.